23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी गैंग का कारनामा : तीन महीने, ५ राज्य और 100 जगह एटीएम फ्रॉड

एटीएम कार्ड के रिकॉर्ड से खुलासा, मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और गुजरात में की वारदातें

2 min read
Google source verification
यूपी गैंग का कारनामा : तीन महीने, ५ राज्य और 100 जगह एटीएम फ्रॉड

यूपी गैंग का कारनामा : तीन महीने, ५ राज्य और 100 जगह एटीएम फ्रॉड

इंदौर. एटीएम में चिमटेनुमा उपकरण का इस्तेमाल कर वारदात करने वाले यूपी के गिरोह ने पिछले ३ महीने में करीब 5 राज्यों के एटीएम बूथों को निशाना बनाया और 100 वारदातें की हैं। आरोपियों के पास मिले क्रेडिट कार्डों के रिकॉर्ड बैंकों से हासिल करने पर यह खुलासा हुआ है। सभी राज्यों को पुलिस को क्राइम ब्रांच ने इसकी सूचना दी है।

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीकृत एटीएम बूथ में प्रवेश कर चिमटेनुमा उपकरण का इस्तेमाल कर राशि निकालने वाले प्रतापगढ़, यूपी के तीन आरोपी बजरंग, मनीष और मेहबूब को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से चिमटेनुमा उपकरण के साथ ही 50 हजार रुपए व एटीएम कार्ड जब्त हुए थे। आरोपी मशीन में एटीएम डालकर 10 हजार रुपए निकालने की प्रक्रिया करते और ऐन वक्त पर प्रक्रिया रद्द कर देते। इसके पहले कैश बॉक्स में चिमटेनुमा उपकरण फंसा देते थे जिससे राशि वापस मशीन में जाने के बजाए उसमें फंस जाती। रिकॉर्ड में पैसा वापस अकाउंट में जमा हो जाता, लेकिन वह आरोपियों के उपकरण में फंस जाता जिसे वे निकालकर धोखाधड़ी करते थे। दो दिन में आरोपियों ने 10-12 एटीएम में वारदात की थी। इसके बाद हीरानगर पुलिस ने जितेंद्र उर्फ धीरू सोमवंशी, दीपक उर्फ फतेह बहादुर सिंह निवासी प्रतापगढ़ को भी इसी तरह की वारदात करते पकड़ा था।
आरोपियों से मिले ६ एटीएम कार्ड

क्राइम ब्रांच के एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, आरोपियों के पास 6 एटीएम कार्ड मिले। दो आरोपी के नाम थे, जबकि 4 रिश्तेदारों के नाम। आरोपी इन्हीं कार्डों का इस्तेमाल कर घटना करते थे। बैंकों से सभी कार्ड का रिकॉर्ड निकाला। बैंकों से रिपोर्ट मिलने पर पता चला कि आरोपियों ने इंदौर के साथ ही विदिशा, सागर, भिंड, जबलपुर, रीवा, सतना, छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुरी, यूपी के इलाहाबाद, कोशंबी, कानपुर, बनारस, पंजाब के चंडीगढ़, अमृतसर, गुजरात के सूरत, अमहदाबाद शहरों में वारदात की। सूरत व इलाहाबाद में मुख्य आरोपी बजरंग गिरफ्तार भी हो चुका है। रिकॉर्ड से पता चला कि इन ५ राज्यों में करीब 100 एटीएम से धोखाधड़ी कर आरोपियों ने 10-10 हजार रुपए कर लाखों रुपए निकाले हैं। पाराशर के मुताबिक, इस आधार पर सभी प्रदेशों की पुलिस को पत्र के जरिए आरोपियों के पकड़ाने की सूचना दी है। इनके पास बैंकों ने केस दर्ज कराया है तो वे आरोपियों से आकर यहां गिरफ्तारी लेकर पूछताछ कर सकते हैं।

12 साथियों की सूची बनी, सभी की तलाश
आरोपी मेवात गैंग की तरह काम करते हैं। इन्होंने बिहार के बदमाशों से चिमटेनुमा उपकरण हासिल किए हैं। पूछताछ में इनके करीब 12 साथियों का पता चला है, जो अलग-अलग राज्यों की वारदातों में इनके साथ शामिल हैं। पुलिस इनकी तलाश में यूपी गई थी, लेकिन सभी फरार हैं। लगातार इनकी तलाश जारी है।