18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय की उपयोगिता जो जानता है, वही पाता है सफलता : आचार्य ऋषभचंद्र

समय की उपयोगिता जो जानता है, वही पाता है सफलता : आचार्य ऋषभचंद्र

2 min read
Google source verification
value of time by aacharya rishbhchandra

आलीराजपुर. मन को बंधन से मुक्ति की और ले जाने के लिए इतना व्यस्त कर दो की वह परदोष नहीं देख सके, यदि परदोष देखने में मन लगे तो पहले परदोष देखो। भाव से उन कार्यो से दूर हो जाओ तो बुराई की और ले जाते है। हम अपने आप में लीन हो जाए यही मन की समाधि है।

यह बात स्थानीय राजेंद्र उपाश्रय में वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य ऋषभचंद्र सुरीश्वर ने जैन समाजजनों से प्रवचन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि संसार में दो तरह के लोग होते हंै एक डरते हैं और दूसरे डराते हैं। जीवन में कर्म, पाप, दुष्कर्म और लोक निंदा से डरो और डराना है तो अपने आप को डराओ कि आने वाले जीवन में कैसा कर्म फल प्राप्त होगा। जीवन में दूसरो की निंदा करना सबसे बडा पाप है और दूसरों की प्रशंसा करना पूण्य है।

मन में बुरे विचार, व्यवहार व आचरण में कोई बुराई नहीं आना चाहिए। बुरे आचरण और कार्य से डरे, यही धर्म का सार है। समय की उपयोगिता जो जानता है वहीं सफलता पाता है। महिलाएं समय की उपयोगिता भलीभांति जानती है और हर काम समय पर करती है।

धूमधाम से हुआ मंगल प्रवेश
इससे पहले आचार्य ऋषभचंद सूरिश्वर, रजतचंद्र विजय, पुष्पेंद्र विजय, निलेश चंद्र विजय, प्रितीयशचंद्र विजय, रुपेंद्र विजय,जिनचंद्र विजय आदि जैन मुनि मंडल का आलीराजपुर में रविवार को मंगल प्रवेश हुआ।

आचार्यश्री एवं मूनि मंडल ने सुबह साढ़े सात बजे प्रवेश किया। जैन श्रीसंघ की ओर से कलश सामैया के साथ आचार्यश्री की आगवानी की गई। 9 बजे शीतल कलेक्शन से नगर प्रवेश यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा झंडा चौक, पोस्ट आफिस चौराहा, एमजी रोड होते हुए जैन मंदिर पहुंची।

इस दौरान जगह-जगह गहुली कर आचार्यश्री की आगवानी जैन समाजजनों ने की। चल समारोह में आगे आगे बैंड बाजों पर धार्मिक गीत व स्तवन बज रहे थे। इस दौरान जैन समाज के संतोषीलाल जैन, विरेंद्र जैन, जवाहर जैन, मनीष जैन, नितेश जैन, अश्विन जैन, अनीष जैन, प्रमोद जैन, मेहुल जैन, विनय जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

आचार्य सम्राट ऋषभ विजय महाराज का मंगल प्रवेश
बड़ी खट्टाली. मोहनखेड़ा तीर्थ प्रेरक आचार्य ऋषभ विजय महाराज साहब का रविवार शाम को ग्राम बड़ी खट्टाली में मंगल प्रवेश हुआ।

इस अवसर पर जैन समाज के अतिरिक्त माहेश्वरी समाज एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी सहभागिता की। आचार्यश्री की अगवानी जैन समाज माहेश्वरी समाज व अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने की।

सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता, ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के उप सरपंच मदन लढ्ढा, जनपद अध्यक्ष शंकुतला, मेहताब सिंह तथा जोबट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुलोचना रावत ने ग्राम बड़ी खट्टाली पहुंचकर आचार्यश्री की कुशल क्षेम व यात्रा की जानकारी प्राप्त की। आचार्य बनने के बाद ऋषभ विजय महाराज साहब का प्रथम बार ग्राम में प्रवेश हुआ है।