18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS : इंदौर से 3 नई जगहों के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

Vande Bharat train: इंदौर से भोपाल तक वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) चलाने के बाद अब इंदौर से जयपुर, भीलवाड़ा और सूरत के लिए भी वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। जयपुर के लिए ट्रेन विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले चलाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड ने कोचिंग विभाग को रैक की व्यवस्था करने कहा है। टाइम टेबल बनाने पश्चिम रेलवे के मुंबई और उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मुख्यालय में निर्देश दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
capture.png

Vande Bharat train

मिलेंगी ये सुविधाएं

● सीटें और गद्देदार, पुशबैक क्षमता बढ़ी

● वॉश बेसिन की गहराई व शौचालय में रोशनी बढ़ाई

● चार्जिंग प्वॉइंट तक पहुंच और आसान की गई

● ड्राइविंग ट्रेलर कोच में व्हीलचेयर के लिए सिक्योरिंग प्वॉइंट

नए रुप में दिखेगी ट्रेन

भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत अब जल्द ही आपको नए रंग-रूप में दिखाई देगी। अभी तक देश में चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों का रंग सफेद और नीला है। अब इसके रंग में बदलाव देखने को मिलेगा। रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा बनाई गई नई 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नारंगी (भगवा) और ग्रे रंग की है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में लगे चीते के लोगों में बदलाव किया गया है।

साथ ही इसके फीचर्स में करीब 25 बदलाव किए गए हैं, जिसकी जानकारी रेलवे ने पहले ही शेयर कर दी थी। नारंगी रंग की इस वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हो चुका है। जल्द ही रेलवे इसके परिचालन पर फैसला लेगा। माना जा रहा है भविष्य में लॉन्च होने वंदे भारत ट्रेन को इसी रंग में लाया जाएगा।