
विक्की-सारा की लुकाछिपी-२ में नंबर प्लेट की हेराफेरी-२
इंदौर।
इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में अभिनेता विक्की कौशल व अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म लुकाछिपी-२ में बाइक की नंबर प्लेट का मामला हेराफेरी में उलझ गया है। बाइक पर लगाई गई नंबर प्लेट की शिकायत का मामला निपटा तो अब एक और नंबर प्लेट की जांच पर मामला टिक गया है। क्रू मेंबर ने पहले विवाद से छुटकारा पाने के लिए जो नंबर प्लेट दी थी, वह भी एक स्कूटर की है।
पिछले दिनों नंदलालपुरा क्षेत्र में फिल्म लुकाछिपी-२ की शूटिंग के दौरान विक्की-सारा एक बाइक पर घूमते नजर आए थे। बाइक पर लगी जो नंबर प्लेट लगी थी, वह स्कूटर की थी और यह दोपहिया वाहन बाणगंगा इलाके में रहने वाले जय सिंह यादव का था। यादव की शिकायत पर बाणगंगा टीआइ राजेंद्र सोनी ने फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े स्टाफ को तलब किया तो स्टाफ ने दूसरी नंबर प्लेट उपलब्ध करा दी। शूटिंग के दौरान बाइक का नंबर एमपी 09 यूएल 4872 था और स्टाफ द्वारा दी गई नंबर प्लेट एमपी 09 यूएल 1872 थी। स्टाफ ने सफाई दी कि एक क्रू मेंबर के कारण यह गफलत हुई। गफलत की बात पर शिकायत बंद कर दी गई। अब यहां दूसरा विवाद हो गया। क्रू मेंबर ने पहले विवाद से बचने के लिए जो नंबर प्लेट दी थी, वह एमपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर दूसरे स्कूटर की है, न की बाइक की। इस स्कूटर के मालिक संदीप निवासी स्कीम नं. 134 हैं। इस संबंध में टीआइ सोनी का कहना है कि शूटिंग अनुमति लेकर हो रही थी। स्टाफ में कई लोग शामिल होते हैं, उनकी इजाजत से गाड़ी के नंबर का इस्तेमाल होता है। उधर, एडिशनल डीसीपी शशिकांत कनकने का कहना है कि शूटिंग में दूसरे नंबर का इस्तेमाल क्यों हुआ, इसकी जांच करवा लेंगे। हालांकि बाइक पर स्कूटर का नंबर लिखने के मामले में फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े किसी व्यक्ति से बात नहीं हो पाई।
Published on:
03 Jan 2022 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
