
VIDEO : रेलवे स्टेशन पर गंदगी देख भडक़े डीआरएम
इंदौर. रेलवे स्टेशन पर 20 लाख रुपए महीना खर्च करने के बाद भी ठेकेदार कंपनी द्वारा सफाई नहीं की जा रही है। आज सुबह अचानक इंदौर स्टेशन पहुंचे डीआरएम आरएन सुनकर ने गंदगी देख सफाई निगरानी कर रहे रेल अफसरों को जमकर लताड़ लगाई।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर माह में ही ठेकेदार कंपनी कामधेनु को इंदौर स्टेशन की सफाई का ठेका मिला है और शुरू से ही कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
आज सुबह 9 बजे डीआरएम सलून से इंदौर स्टेशन पहुंचे। आते ही डीआरएम सुनकर ने प्लेटफॉर्म नंबर चार से निरीक्षण शुरू कर दिया। यहां सबसे पहले एस्केलेटर देखा और अफसरों से चर्चा की। इसके बाद कॉरिडोर में गदंगी देख निगरानी कर रहे डीएमई पीपी सिंह को डांटते हुए सुधार करने के लिए कहा। डीआरएम के साथ रेलवे के सभी विभागों के शाखा अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा डीआरएम ने प्लेटफॉर्म प्रतीक्षालय, लिफ्ट, एस्केलेटर और यात्री सुविधा के तहत आने वाली सभी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीआरएम सुनकर ने इंदौर स्टेशन की यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर चर्चा भी की।
Published on:
04 Jan 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
