
VIDEO INTERVIEW : प्रदेश की मेरिट लिस्ट में इंदौर की पांच बेटियां, कोई सिविल जज तो कोई बनना चाहती हैं डॉक्टर
इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में इंदौर की पांच बेटियों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया है। इनमें मानसी पिता मनोज राठौर, भरत मार्ग, इंदौर - 481 अंक, तीसरा स्थान, तपस्या पिता सलील ऐरन, गुमास्ता नगर - 478 अंक, छठा स्थान, शिवानी पिता करण प्रजापति, गुमास्ता नगर इंदौर- 467 अंक, नवां स्थान, कशिश पिता राजेंद्र दुबे, गुमास्ता नगर इंदौर - 478 अंक, दसवां स्थान, किरण पिता दिलीप सिंह परिहार, गुमास्ता नगर इंदौर- 478 अंक, दसवां स्थान शामिल हैं। रिजल्ट देखते ही इन छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
तपस्या ऐरन : मैं सभी टीचर्स और पैरेंट्स को थैंक्स कहना चाहती हूं , जिन्होंने सालभर मेरे साथ हार्डवर्क किया। अब मैं लॉ में ग्रेजुएशन करके सिविल जज की एग्जाम देना चाहती हूं। मैंने शुरू से सोच लिया था कि मेरिट लिस्ट में आना है। पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझा। धीरे-धीरे जितना होता था मैं पढ़ाई करती थीं। मैं कोचिंग नहीं जाती थी। सेल्फ स्टडी और टीचर्स के सपोर्ट से यह मुकाम हासिल किया है। टीचर्स हर समय मेरे लिए तैयार रहती थी। मैंने मोबाइल का यूज भी मोटिवेशन वीडियोज, जनरल नॉलेज पढऩे के लिए ही किया।
शिवानी प्रजापति : मैंने शुरुआत से ही पढ़ाई पर काफी फोकस किया था। किसी प्रकार का तनाव नहीं लिया। दिन-रात मेरा पढ़ाई में ही बीतता था। सबसे ज्यादा सपोर्ट मम्मी-पापा और सभी टीचर्स का रहा। सुबह मम्मी मेरे साथ ही उठ जाती थी। पापा भी मेरे लिए इंस्पीरेशन है। मैं फ्यूचर में एमबीबीएस कर डॉक्टर बनना चाहती हूं।
कशिश दुबे : मेरा हाफ इयरली में रिजल्ट इतना अच्छा नहीं था, लेकिन मेरे टीचर्स ने मुझे डीमोटिवेट नहीं होने दिया। उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। साथ ही मैं ठंड के दिनों में भी सुबह पांच बजे उठकर पढ़ती थी। हालांकि ये कठिन होता था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। पढ़ाई के दौरान मैंने फोन पूरी तरह छोड़ दिया था। मेरे पैरेंट्स का सपोर्ट भी मेरे लिए अच्छा रहा। स्कूल में इतनी अच्छी पढ़ाई हो गई कि कोचिंग की जरूरत ही नहीं पड़ी।
किरण परिहार : मैं सुबह 6 बजे उठ जाती थी और देर रात तक पढ़ाई करती थी। इसके साथ ही बीच में एक घंटा म्यूजिक सुनती थी ताकि मेरा माइंड फ्रेश हो जाए। स्कूल प्रिंसिपल और टीचर्स ने मुझे काफी सपोर्ट किया। मैंने जैसा सोचा था वैसा रिजल्ट मिला है।
Published on:
15 May 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
