
इंदौर. आजकल के युवाओं में सोशल मीडिया को लेकर रील बनाने का एक अलग ही क्रेज है। रील के जरिए अपने टैलेंट को सोशल मीडिया पर दिखाने का मानो बाढ़ सी आ गई है और हर कोई रील बनाकर फेमस होने की कोशिश कर रहा है। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है। यहां एक लड़का-लड़की का रोमांटिक गाने पर बारिश के बीच रोड पर रोमांटिक डांस करते वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बारिश में सड़क पर रोमांटिक डांस
लड़का-लड़की के रोमांटिक डांस का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो इंदौर के भंवरकुआं इलाके के बीआरटीएस (BRTS) का बताया जा रहा है। वीडियो में बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जरा हटके जरा बचके के रोमांटिक सॉन्ग तू है तो मुझे और क्या चाहिए..गाने पर एक लड़का और लड़की बारिश के बीच रोड पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं। जिस वक्त दोनों रोड पर डांस कर रहे हैं वहां से गाड़ियां भी गुजर रही हैं और लोग उन्हें डांस करते हुए देख रहे थे लेकिन फिर रील बना रहे इस रोमांटिक कपल पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। अब जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तो इस पर तरह तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
देखें वीडियो-
पहले भी बीच रोड पर युवती के डांस के वीडियो हो चुके हैं वायरल
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बारिश के मौसम में किसी युवती के डांस का वीडियो वायरल हुआ है इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवती का चलते ऑटो में रेन डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें....
देखें वीडियो-
Updated on:
25 Jun 2023 05:36 pm
Published on:
25 Jun 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
