18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए Vin Diesel से इम्प्रेस होकर किस इंडियन एक्टर ने बदला अपना नाम…

टीवी एक्टर विन राणा से खास बातचीत, पत्रिका से टेलीफोनिक बातचीत में उन्होंने अपने अपकमिंग सीरियल को लाइफ एक्सपीरियंस शेयर किए।

3 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Apr 11, 2016

vin Rana changed his name to inspire Vin Diesel

vin Rana changed his name to inspire Vin Diesel


धीरज शर्मा @ इंदौर.
एक्टिंग से मेरा नाता काफी पुराना है। जब भी फिल्में देखता था तो एक्टिंग खुद ब खुद करने लगता था।


डेस्टिनी में बिलीव करता हूं और मुझे लगता है मेरी डेस्टिनी एक्टिंग ही है। यह कहना है मॉडल टर्न एक्टर विन राना का। पत्रिका से टेलीफोनिक बातचीत में उन्होंने अपने अपकमिंग सीरियल को लाइफ एक्सपीरियंस शेयर किए। विन ने कहा जहां तक मेरे शो की बात है तो इसमें मैंने एक ऐसे युवा का किरदार निभाया है जो मस्ती और रोमांच से भरा है। 10 साल बाद लंदन से लौटा है और जिंदगी को खुल कर जीने चाहता है। हां ज्यादा लड़कों की तरह ही ये अपनी मां से बहुत प्यार करता है। सच कहूं तो मैं मलय के किरदार के काफी करीब हूं। उसमें वो हर आदत है जो मुझमे है।


विन का बहुत बड़ा फैन हूं

दिल्ली में जन्मे विन राना बताते हैं मैं फास्ट एंड फ्यूरियस फेम विन डीजल का बहुत बड़ा फैन हूं। उन्हीं से प्रभावित होकर मैंने अपना नाम विन रखा है। विन नाम रखने से पहले विनय नाम था। मैंने कम एज में ही अर्निंग शुरू कर दी थी। हालांकि पहले सर्विस इंजीनियर था, फिर दिल्ली में ही अपना छोटा सा बिजनेस शुरू किया था। इसी दौरान मॉडलिंग में इंटरेस्ट बढ़ा और फिर एक्टिंग में कनवर्ट हो गया।




रोमांस से भरपूर है विषकन्या


विषकन्या सीरियल की बात करूं तो यह अन्य कहानियों से बहुत अलग है। विषकन्या को आप आधुनिक दौर की परी भी कह सकते हैं यानी ये एक परिकथा की कहानी है जो रोमांस से भरपूर है। मेरे अपोजिट अपराजिता (अप्पू) हैं जो विषकन्या बनी हैं। जो बहुत स्ट्रिक्ट माहौल में पली बढ़ी हैं। उसे घर की चार दीवारी से बाहर निकलने की इजाजत नहीं भी है। एक्सक्यूज के तौर पर उसे यह बताया गया है कि उसे एक बीमारी है जो बाहर जाने से परेशान कर सकती है। ऐसे में बाहर जाने से पहले उसे ठीक होना जरूरी है।


विषकन्या है अपराजिता

अपराजिता एक विषकन्याआ है उसके खून में जहर है और जिन्हें भी वह छूती है वो खतरे में आ जाते हैं। मैं एक मारवाड़ी परिवार से बिलॉन्ग करता हूं। लंदन से लौटने के बाद जैसे में अपराजिता को देखता हूं देखता ही रह जाता हूं। बस हमारी प्रेम कहानी शुरू हो जाती है।




फिक्शन लोगों की पसंद

डेली सोप खास तौर पर सास-बहू जैसे सीरियल्स से लोग बोर हो चुके हैं। उन्हें अब ऐसे सीरियल चाहिए जो उन्हेंं न्यू एक्सपीरियंस करवाएं। न सिर्फ मनोरंजन करें बल्कि कुछ रोचक जानकारियों से भी रूबरू हो सकें। मुझे लगता है विषकन्या अनूठा कॉनसेप्ट है जो इस समय पर टीवी पर चल रहे दूसरे शोज से पूरी तरह अलग है।


नकुल की किरदार आया पसंद

मॉडलिंग के दौरान ही मुझे टीवी और कमर्शियल्स के लिए कई ऑफर मिले थे। लेकिन मैंने तब ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। महाभारत सीरियल में मैंने नकुल का रोल प्ले किया था। इसमें भी मेरा अभिनय लोगों को पसंद आया। फ रवरी में मुझे मलय के रोल के लिए कॉल आया और मैंने इसे सुनते ही हां कर दी।

ये भी पढ़ें

image