दिल्ली में जन्मे विन राना बताते हैं मैं फास्ट एंड फ्यूरियस फेम विन डीजल का बहुत बड़ा फैन हूं। उन्हीं से प्रभावित होकर मैंने अपना नाम विन रखा है। विन नाम रखने से पहले विनय नाम था। मैंने कम एज में ही अर्निंग शुरू कर दी थी। हालांकि पहले सर्विस इंजीनियर था, फिर दिल्ली में ही अपना छोटा सा बिजनेस शुरू किया था। इसी दौरान मॉडलिंग में इंटरेस्ट बढ़ा और फिर एक्टिंग में कनवर्ट हो गया।