
इंदौर. भोपाल में महिला प्रोफेसर के गुस्से का शिकार हुए फल बेचने वाले गरीब ठेले वाले का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ था और अब इसी तरह का एक और वीडियो इंदौर शहर से सामने आया है। वीडियो शुक्रवार रात का है जब एक MBBS डॉक्टर ने गुस्से में महिला का आलू-प्याज का ठेला पलटवा दिया। महिला और उसके बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने डॉक्टर से ठेले के आगे से कार हटाने को कहा था। जिसके बाद डॉक्टर ने अपने क्लीनिक के कर्चारियों से ठेले वाली महिला व बेटे पर हमला करा दिया और सब्जी के ठेले से आलू-प्याज सड़क पर फेंकते हुए ठेले को पलटा दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शुक्रवार की रात इंदौर के भंवरकुआ थाना इलाके के भोलाराम उस्ताद रोड पर आलू प्याज का ठेला लगाने वाली महिला द्वारिका बाई व उसके बेटे राजू के साथ अनु अनायका के क्लीनिक के संचालक डॉ. अनिल सिंघई के इशारे पर क्लीनिक के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी।
देखें वीडियो-
बताया जा रहा है कि ठेला लगाने वाली महिला ने डॉक्टर सिंघई को उनकी कार ठेले के सामने लगाने पर टोका था इसी बात से नाराज डॉक्टर साहब ने अपने कर्मचारियों को महिला को सबक सिखाने का हुक्म दे दिया। जिसके बाद कर्मचारी महिला द्वारिका के ठेले पर पहुंचे और महिला व उसके बेटे राजू के साथ मारपीट करते हुए ठेले पर रखे आलू-प्याज सड़क पर फेंक दिए और सब्जी के ठेले को पलटा दिया। बीच रास्ते पर हो रहे इस हंगामे को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस पर राजीनामा का दबाव बनाने का आरोप
पीड़ित महिला द्वारिका का आरोप है कि डॉक्टर सिंघई की गुंडागर्दी की शिकायत करने के लिए जब वो भंवरकुआं थाने पहुंची तो पहले तो उसे काफी देर तक थाने में बैठाए रखा गया और फिर राजीनामा का दबाव बनाया गया। इतना ही नहीं डॉक्टर सिंघई के खिलाफ शिकायत न लिखते हुए उसके एक कर्मचारी पर ही रिपोर्ट दर्ज की गई और उसे भी कुछ ही देर में गिरफ्तार कर थाने से रवाना कर दिया। जबकि उन्हें रात 3 बजे तक थाने में बैठाए रखा गया। पीड़िता द्वारिका ने शनिवार को कमिश्नर दफ्तर पहुंचकर कमिश्नर हरिनारायण चारी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई। जिसके बाद धारा बढ़ाने के निर्देश कमिश्नर की ओर से दिए गए।
भोपाल में महिला प्रोफेसर के गुस्से का शिकार हुआ था ठेले वाला
बता दें कि कुछ दिन पहले ही भोपाल से भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। उस वीडियो में महिला ठेले से उठाकर फल बीच सड़क पर फेंकती नजर आ रही थी। महिला द्वारा गरीब ठेले वाले के फल सड़क पर फेंकने की वजह सिर्फ इतनी थी कि, महिला की कार से फल वाले का ठेला ज़रा सा टच हो गया था।
देखें वीडियो-
Published on:
15 Jan 2022 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
