12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट, रोहित, धोनी, शाहरूख खिला रहे सट्टा! कोर्ट में याचिका पर आज होगी सुनवाई

क्रिकेट और फिल्मी सितारों के खिलाफ जनहित याचिका दायर

less than 1 minute read
Google source verification
virat.png

इंदौर। देश के कई क्रिकेट और फिल्मी सितारों के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, और शाहरूख खान शामिल हैं. इन सभी पर आनलाइन सट्टा-जुआ खेलने के लिए प्रेरित करने का आरोप है. हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में सोमवार को इस मामले में सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता का कहना है कि देश के कई राज्यों में आनलाइन खेलों पर रोक लगाई जा चुकी है. याचिका में एमपी में भी तुरंत ऐसा कदम उठाने की मांग की गई है ताकि यहां के युवा अपने पैसे गंवाने और मजबूरी में आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाएं. कोर्ट में लगाई गई जनहित याचिका की पिछली सुनवाई में एक्टर शाहरूख खान की ओर से उनके वकील उपस्थित हुए थे। आज अन्य पक्षकारों की ओर से भी वकील उपस्थित होने की उम्मीद है।

किसने लगाई याचिका
एडवोकेट विनोद द्विवेदी ने यह याचिका दायर की है। वे खुद इसकी पैरवी भी कर रहे हैं।

क्या कहा है याचिका में
जनहित याचिका में सभी आरोपी क्रिकेटरों और एक्टरों को देश के लाखों युवाओं का आदर्श बताया गया है। सभी पर आरोप लगाया कि युवाओं के ये आदर्श आनलाइन सट्टा-जुआ खेलने के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। अपने विज्ञापनों में क्रिकेट प्लेयर्स और फिल्मी सितारे युवाओं को आनलाइन सट्टा खेलकर करोड़ों रुपये कमाने की बात बता रहे हैं। अपने आदर्श से प्रेरित होकर कई युवा आनलाइन जुए-सट्टे की लत में पड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, पैसे गंवाकर कई युवा आत्महत्या जैसा कदम भी उठाने को मजबूर हो चुके हैं।

क्या है मांग
याचिका में युवाओं को भटकने से रोकने के लिए आनलाइन सट्टे पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में यह बताया गया है कि कई राज्य रोक लगा चुके हैं. बिहार, कर्नाटक, तेलंगाना आदि राज्यों में ऐसे आनलाइन खेलों पर रोक लगाई जा चुकी है.