26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव में एक वर्ग ऐसा भी जिसे लालच देकर वोट ले सकते है

चुनाव आयोग ने तलाशे 97 मतदान केंद्र के 650 वल्नरेबल वोटर,

2 min read
Google source verification
Vulnerable voter's in loksabha eletion news

Vulnerable voter's in loksabha eletion news


चुनाव आयोग ने तलाशे ९७ मतदान केंद्र के ६५० बल्नरेबल वोटर,

१५० बल्नरेबल परिवारों से सतत संपर्क में रहेंगे अधिकारी, मोबाइल नंबर तक लिए गए

इंदौर। चुनाव के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार से लुभाया ना जा सके और ना ही उन्हें डराया धमकाया जा सके। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहले से ही सारी तैयारी किए हुए है। एेसे मतदाताओं और परिवार को भी चिंहित किया गया है। इतना ही नहीं इन परिवारों को डराने धकमाने वालों को भी चिंहित कर आवश्यक कार्रवाई तक की जा चुकी है। चुनाव अधिकारी से लेकर संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी लगातार इन परिवार व मतदाताओं के सतत संपर्क में है। जिले में एेसे मतदान ९७ है जिनमें १५० परिवार के ६४० मतदाता है।

दरअसल, विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर प्रशासन व पुलिस अपने स्तर पर एेसे परिवार व मतदाताओं को चिंहित करती है, जिन्हें लुभया या डरा धमका कर मतदान को प्रभावित किया जाने की अशांका रहती है। एेसे मतदान केंद्र और मतदाताओं को बल्नरेबल यानी अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा जाता है। जिले की नौ विधानसभा में एेसे ९७ मतदान केंद्र है, जिनके ६५० मतदाता है। इन मतदाताओं से पुलिस अधिकारी भी लगातार संपर्क में रहते है, इन मतदाताओं के मोबाइल नंबर तक लिए जाते है और उन्हें अधिकारी भी अपने नंबर दे रहे है। ताकि किसी प्रकार की परेशानी आने पर वे तुंरत सूचित कर सके।
वेबकास्टींग से लेकर वीडियोग्राफी तक -

एेसे मतदान केंद्रों की वेब कास्टींग से लेकर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी तक कराई जाती है। इतना ही नहीं सेक्टर अधिकारी से लेकर पुलिस अफसर तक लगातार मतदाताओं के संपर्क में रहते है। इन परिवार व मतदाताओं के मन में निर्भिक होकर मतदान किए जाने का विश्वास पैदा किया जाता है।
विधानसभा दो और पांच में नहीं एेसे केंद्र-

प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा पांच और इंदौर दो में एेसे मतदाता नहीं है जिन्हें डाराया धमकाया जा सके। जबकि विधानसभा एक में एेसे केंद्र ३० है और परिवार भी ३० है। विधानसभा तीन में पांच मतदान केंद्र और ६ परिवार चिंहित किए गए।
१४४ लोगों पर कार्रवाई -

इन मतदाताओं को डराये या धमकाए जाने की अशंका के चलते १४४ लोगों पर भी कार्रवाई की गई है। जिला बदर से लेकर अन्य धाराओं पर इन पर कार्रवाई की जा चुकी है।
विधानसभा बल्नरेबल मतदान केंद्र परिवार मतदाता

देपालपुर ५ ११ ५४
इंदौर - १ ३० ३० ७८

इंदौर- २ ०० ०० ००
इंदौर- ३ ५ ६ ४३

इंदौर-४ १७ २४ १४६
इंदौर- ५ ०० ०० ००

महू ६ ११ १०२
राऊ २६ ४४ ९९

सांवेर ८ २४ १२८
कुल ९७ १५० ६४०