31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली, मुंबई, हावड़ा और लखनऊ जाने वाली सभी ट्रेनों में इतनी वेटिंग

15 मार्च के बाद चंडीगढ़ एक्सप्रेस के अलावा सभी टे्रनों में वेटिंग

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Mar 13, 2019

indore

दिल्ली, मुंबई, हावड़ा और लखनऊ जाने वाली सभी ट्रेनों में इतनी वेटिंग

इंदौर. त्योहार और छुट्टी मनाने शहर से बाहर जाने वालों के लिए लखनऊ, दिल्ली, हावड़ा, मुंबई की ओर जाने वाले ट्रेनों में सीट नहीं मिल पाएगी। ट्रेनों में सीट के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। एक माह पहले ही इनमें बर्थ फु ल हो चुकी हैं और वेटिंग चल रही है।

होली का त्योहार नजदीक होने से आरक्षण काउंटर पर सुबह से शाम तक यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई है। कई लोगों को तो लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ ही जाना पड़ रहा है। कई लोग वेटिंग टिकट इस उम्मीद में ले रहे हैं कि शायद बाद में टिकट कंफर्म हो जाए लेकिन वेटिंग इतनी है कि किसी का यह इंतजार खत्म हो रहा हैं तो किसी नहीं। ऑनलाइन में भी मारामारी ही चल रही है। रेलवे के मुताबिक 15 हजार से अधिक यात्री वेटिंग में हैं। रेलवे ने त्योहार के मद्देनजर अब तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा भी नहीं की है।

इन ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग

मालवा एक्सप्रेस (12919)

इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19322)

इंदौर-नई दिल्ली (12415)

इंदौर-हजरत निजामुद्दीन (14317)

अवंतिका एक्सप्रेस (12962)

इंदौर-पुणे (22944)

हमसफर एक्सप्रेस (12962)

इंदौर-पुणे (19312)

इंदौर-दूरंतो (12228)

इंदौर-हावड़ा ट्रेन (22911)

इंदौर-राजेंद्रनगर (19313)

इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस (19305)