
हाथ में पिस्टल लहराते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
इंदौर। इन दिनों अकसर लोग अपनी हर गतिविधि को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अपनी शान समझते हैं, लेकिन कई बार लोगों को सोशल मीडिया पर उनकी ओर से किया गया पोस्ट भारी भी पड़ जाता है। ऐसा ही पोस्ट इंदौर के रहने वाले जितेन्द्र को भी भारी पड़ गया। दरअसल, उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों की वाहवाही लूटने के लिये हाथ में पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो अपलोड कर दिया था। हालांकि, उन्हें सोशल मीडिया पर तो वाहवाही मिल गई, लेकिन मामला जब पुलिस की संज्ञान में आय, तो उसने जितेन्द्र को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।
देखें सोशल मीडिया पर डाला गया वीडियो और क्या कहती है पुलिस...
आरोपी से पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त
इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस द्वारा हाथ में पिस्टल लहराते हुए सोशल मिडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी जब्त किये है।
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि, पुलिस को एक वीडियो मिला था, जिसमें आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर शायरी करते दिखाई दे रहा था। पुलिस द्वारा वीडियो से जुड़े अकाउंट की जांच की गई, तो पता लगा कि, आरोपी का नाम जितेंद्र है, जो शहर के राजेंद्र नगर का निवासी है। सोशल मीडिया पर आरोपी ने खुद का नाम बादशाह रखा हुआ था। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पिस्टल और कारतूस के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Published on:
26 Mar 2021 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
