13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Warning: मध्य से जा रही द्रोणिका, अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना

इंदौर, उज्जैन,रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, चंबल, भोपाल, ग्वालियर संभाग के जिलों में हो सकती है तेज बारिश

2 min read
Google source verification
ajnu.jpg

weather forecast

इंदौर। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। प्रदेश के मध्य से एक द्रोणिका गुना से बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। वहीं नागपुर-विदर्भ के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। दोनों ही पानीदार बादल लिए हुए हैं, जिनका फायदा दक्षिण-पश्चिम मप्र को अच्छी बारिश के रूप में मिल सकता है।

मौसम विभाग का कहना है, इस बार परिस्थितियां इंदौर व आसपास के जिलों के लिए अच्छी दिखाई दे रही हैं। अगले तीन-चार दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। दिन का तापमान 30 व न्यूनतम पारा 22.3 डिग्री रहा। सोमवार को 6 मिमी के साथ अब तक इस सीजन में 16 इंच बारिश हो चुकी है।

बीते दिन दिनभर बादल छाए रहे। शाम को शहर में जमकर बरसे। करीब 2 घंटे तक शहर में झमाझमत कही मध्यम बारिश हुई। एयरपोर्ट क्षेत्र में करीब 6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर के अलग-अलग हिस्सों में आधा-पौन इंच के लगभग बारिश का अनुमान है। आज भी बादल छाए हुए हैं, अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इंदौर को अच्छी बारिश मिलने की उम्मीद है।

झमाझम की दरकार

मौसम विभाग का कहना है, सितंबर के 15 दिन महत्वपूर्ण हैं। इनमें ही तीन महीनों में हुई कमी की भरपाई हो सकती हैं, क्योंकि इसके बाद सिस्टम बनने में कमी आने लगती है। आने वाले दिनों में झड़ी व झमाझम की दरकार है। इस बार जुलाई-अगस्त में शहर अल्प वर्षा का शिकार हो गया, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के सिस्टम और दोणिका धोखा दे कर उत्तर-पूर्व प्रदेश में बरस गए। अरसागर से उठे मानसून के बाद कमजोर रहे कि प्रदेश की सीमा तक ही बारिश करते रहे। यहीं कारण है कि कई जगहों पर बारिश की उम्मीद अब भी बनी हुई है।

जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटों में खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, आलीराजपुर व उज्‍जैन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन,रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, चंबल, भोपाल, ग्वालियर संभाग के जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं।

जानिए कितनी हुई बारिश

मंगलवार को पिछले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर में 46.7, खंडवा में 37, खरगोन में 36, खजुराहो में 35.8, छिंदवाड़ा में 34, शाजापुर में 32, रायसेन में 25.2, बैतूल में 18.8, श्यौपुरकला में 14, होशंगाबाद 13.6, गुना में 10.4, रतलाम में आठ, धार में 6.5, इंदौर में छह, नौगांव में पांच, भोपाल (शहर) 2.6, दमोह में दो, भोपाल (एयरपोर्ट) में 1.6, सतना 0.6, सागर 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई।