
burn injuries
इंदौर। अभी तक पति द्वारा पत्नी को जलाने के ही मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब नया मामला प्रकाश में आया, जिसमें पत्नी ने पति को जला दिया। घायल अपनी दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता था। इस बात को लेकर विवाद हुआ तो आरोपी पत्नी ने सोते हुए पति पर घासलेट डालकर आग लगा दी। फिलहाल पति का इलाज चल रहा है।
घायल का नाम प्रहलाद बोराना (40) निवासी ग्राम गुरान है। प्रहलाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने पुलिस को बताया कि वह गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। उसने दो शादियां की हैं। एक पत्नी गुजरात में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी कृष्णाबाई गुरान में रहती है। वह अपनी दूसरी पत्नी से मिलने के लिए आया था। यहां पत्नी कृष्णा उसे अपने साथ रहने के लिए बोलने लगी। उसने मना कर दिया और उसे भी पहली पत्नी के साथ ही रहने को कहा। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद वह सो गया, तभी आरोपी कृष्णाबाई ने स्टोव्ह उठाया और उसका सारा घासलेट प्रहलाद पर उड़ेल दिया। वह कुछ कर पाता, इससे पहले ही पत्नी ने माचिस से जला दिया। किसी तरह से आग बुझाई और आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुचा। पुलिस ने घायल पति के बयान के आधार पर आरोपी पत्नी कृष्णाबाई के खिलाफ केस दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पति, बेटे और बहू ने पीटा
भाटखेड़ी में रहने वाली महिला को उसके पति ने बेटे और बहू के साथ मिलकर पीट दिया। ऊषा बाई (40) निवासी ग्राम भाटखेङी की शिकायत पर रोशनी, ओमप्रकाश, सोहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बहू रोशनी, बेटे सोहन व पति ओमप्रकाश से विवाद हो गया था. घरेलू बात को लेकर हुई कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। इस पर आरोपियों ने उसे पीट दिया। दूसरा बेटा कपिल बचाने आया तो उसके साथ में भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी ।
Published on:
20 Aug 2022 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
