16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहाबाद ट्रैक पर दौड़ेगी कौन सी ट्रेन, जोनल कार्यालय ही करेगा तय

इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम रेल खंड पर पूरा हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 31, 2019

indore

फतेहाबाद ट्रैक पर दौड़ेगी कौन सी ट्रेन जोनल कार्यालय ही करेगा तय

इंदौर. हाल के दिनों में मुख्य सरंक्षा आयुक्त ने लक्ष्मीबाई-फतेहाबाद-रतलाम रेल खंड का निरीक्षण किया था। कुछ मामूली खामियां दूर कर इस ट्रैक को शुरू करने की अनुमति मिल गई है। फिलहाल इस ट्रैक से डेमू, साप्ताहिक इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी, ग्वालियर-इंदौर-रतलाम ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इस ट्रैक से इंदौर से मुबंई, राजस्थान जाने वाली ट्रेन को भी शुरू किया जाएगा। हालांकि इंदौर से चलने वाली कौन सी ट्रेन इस ट्रैक पर चलेगी, इसका फैसला पश्चिम रेलवे के जोन कार्यालय पर लिया जाएगा।

must read : कांग्रेस मंत्री के भतीजे का चालान बनाने वाली महिला सूबेदार का छतरपुर कर दिया ट्रांसफर

रतलाम मंडल के डीआरएम आरएन सुनकर ने बताया कि हमने तय समय पर लक्ष्मीबाई-फतेहाबाद-रतलाम ट्रैक पर ओएचई का काम पूरा किया है और सीआरएस भी हो चुका है। अब जल्द ही इस ट्रैक पर बिजली के इंजन से चलने वाली ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इंदौर से उज्जैन होते हुए रतलाम के रास्ते आगे जाने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन आने वाले समय में फतेहाबाद होते हुए किया जाएगा, जिससे यात्री कम समय में अपने मुकाम पर पहुंच सकेंगे, लेकिन इसका फैसला मुख्यालय स्तर पर होगा।

must read : रईसों की तरह जीने के लिए ये तीन शख्स बन गए अपराधी, जानिए पूरा मामला

घटेगी दूरी
जानकारी के अनुसार इंदौर से देवास-उज्जैन होते हुए रतलाम पहुंचने में अभी 3 से 3:30 घंटे का समय लगता है, लेकिन फतेहाबाद होते हुए रतलाम पहुंचने में यह समय करीब 30 से 45 मिनट तक कम हो जाएगा। जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा।

अब सामान्य ट्रेनों में पर्यटकों का कोटा तय, मालवा और ओवरनाइट एक्सप्रेस से शुरुआत

यात्रियों को देशभर के तीर्थ स्थल घुमाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है, लेकिन स्पेशल ट्रेन समय-समय पर ही चलाई जाती है। अब आईआरसीटीसी नई शुरुआत करने जा रही है। आईआरसीटीसी नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों में कोटा तय करने जा रही है। इसकी शुरुआत इंदौर से चलने वाली मालवा और ओवरनाइट एक्सप्रेस से की गई है। इसकी जानकारी आईआरसीटीसी ने वेबसाइट पर भी अपडेट कर दी है।

must read : ज्यादा कीमत पर अवैध रूप से उपलब्ध करवा रहे थे कंफर्म रेल टिकट, दुकान पर आ धमकी टीम

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक ट्रेनों में पर्यटन का कोटा तय किया है। कुछ ट्रेनों में तो यात्रियों की संख्या को देखते हुए अलग से एक बोगी भी लगाई जाएगी। इसी के तहत इंदौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस और ओवरनाइट एक्सप्रेस में सुविधा देने के लिए कोटा भी निर्धारित कर दिया है। इन ट्रेनों में थर्ड एसी में 6 सीट, चेयर कार में 7 सीट, स्लीपर कोच में भी सीट निर्धारित रहेगी।