18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने खोल ली थी शराब की बोतल, पति ने टोका तो हो गई आगबबूला

एक महिला को शराब पीने से रोका तो गुस्से में महिला ने कर ली आत्महत्या...।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

May 11, 2022

indore-1.png

इंदौर। अक्सर महिलाएं पति की शराब पीने की आदतों से परेशान रहती हैं और घर में इसलिए लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं। लेकिन, यहां उलटा ही मामला देखने को मिला। यहां पत्नी शराब पीना चाहती थी, लेकिन पति उसे नशा नहीं करने के लिए टोक रहा था। पत्नी को यह बात बुरी लगी और पत्नी ने फांसी का फंदा लगा लिया।

गांधीनगर इलाके में सोमवार रात को यह घटना हुई है। एक महिला शराब पीना चाहती थी, उसने बोतल में से शराब पीना शुरू कर दिया था। यह देख पति उसे बार-बार शराब नहीं पीने के लिए टोक रहा था। इस बात को लेकर पत्नी को गुस्सा आ गया। पति और पत्नी में काफी देर तक बहस होती रही और महिला तुरंत ही घर के भीतर भीतर के कमरे में चली गई। उसने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी देर बाद जब घर वालों ने देखा तो उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई दिखी।

गांधीनगर टीआइ संतोष यादव के मुताबिक, कविता (38) पति बहादुर मूल निवासी हातोद ने आत्महत्या की। कविता पति के साथ चौकीदारी करने वाले भाई के घर आई थी। वहां पर रात में महिला ने शराब पी ली। पति का कहना था कि शराब पीने की बात पर उन्होंने पत्नी को टोका था और नशा नहीं करने के लिए कहा था। इस पर विवाद हुआ और पत्नी गुस्से में अंदर चली गई। करीब आधे घंटे बाद जाकर देखा तो पत्नी साड़ी से बने फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस घटना के कारणों और हर पहलू की बारिकी से भी जांच करेगी।