
चरित्र संदेह होने पर सरेराह पत्नी की ले ली जान
इंदौर. चरित्र संदेह में शुक्रवार को दिनदहाड़े रायपुरा फ्लाईओवर के नीचे कार रोककर पति ने पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। दूसरा वार उसने चार माह के मासूम बेटे पर भी किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मालवीय नगर इंदौर निवासी रीना का विवाह इंदौर के ही रवि शर्मा से करीब 12 साल पहले हुआ था। वेे कुछ दिन से इंद्रप्रस्थ फेज-1 में रहते थे। बताया जाता है, पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था। इससे तंग आकर रीना ने भाई के दोस्त धार (मप्र) निवासी अभिषेक परमार को रायपुर बुलाया व बच्चे को वहीं छोड़ इंदौर (मायका) के लिए ट्रेन में बैठी।
रीना नागपुर पहुंची थी कि रवि ने मोबाइल पर बच्चे के लगातार रोने की बात कह वापस बुलाया। दोनों नागपुर में ट्रेन से उतर रायपुर पहुंचे और यहां डीडी नगर थाने के पास रवि को बुलाया। रवि बच्चे को लेकर आया और उसको रीना को देकर चला गया। रीना व अभिषेक बच्चे को लेकर टैक्सी में बैठे।
वे रायपुरा फ्लाईओवर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से रवि आया और कार रोकने का इशारा किया। रीना ने जैसे ही टैक्सी का दरवाजा खोला, रवि ने गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद रवि ने बेटे पर भी वार किया। अभिषेक पर भी उसने वार किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।
स्कूटी सीखते वक्त किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले पकड़ाए
मल्हारगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम स्कूटी सीखते वक्त किशोरी के साथ छेड़छाड़ की गई। फरार आरोपियों को पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर गिरफ्तार किया है।
टीआइ पवन सिंघल ने बतया, मामले में फरहान अब्बासी व नासिर को गिरफ्तार कर पॉक्सो व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। किशोरी घर के नजदीक गार्डन के पास स्कूटी सीख रही थी। तब आरोपितों ने उसे रोका व दोस्ती करने का दबाव बनाते हुए मोबाइल नंबर मांगा।
पीडि़ता ने शोर मचाया तो गार्डन में घूम रहा उसका भाई मदद के लिए पहुंचा। पकड़े जाने के डर से दोनों आरोपित वहां से भाग निकले। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों को पकड़ लिया। शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।
अन्य घटना में द्वारकापुरी पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने पर हेमंत निवासी अहीरखेड़ी मल्टी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी ने एक तरफा प्यार के चलते पीडि़ता को राह चलते बुरी नीयत से रोका। पीडि़ता ने जब उससे बात करने से इंकार किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा।
Published on:
16 Jun 2018 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
