21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : स्मार्ट सिटी के लिए तोड़ेंगे 100 से ज्यादा मकान

अब खाली होगी कुक्कुट केंद्र की जमीन, तोडफ़ोड़ के लिए जारी हुए टेंडर

3 min read
Google source verification
Indore News : स्मार्ट सिटी के लिए तोड़ेंगे 100 से ज्यादा मकान

Indore News : स्मार्ट सिटी के लिए तोड़ेंगे 100 से ज्यादा मकान

इंदौर. स्मार्ट सिटी कंपनी अब कुक्कुट केंद्र की जमीन पर बने 100 से ज्यादा मकानों को तोड़ेगी। इसको लेकर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जो ठेकेदार सबसे ज्यादा पैसा देगा, उसे तोडफ़ोड़ का ठेका दिया जाएगा। अभी एमओजी लाइन में आरसीसी की बिल्डिंग तोड़ी जा रही है, जो हाउसिंग बोर्ड की है।

शहर के दो क्षेत्र स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए चिह्नित किए गए हैं। इसमें एक 742 एकड़ का राजबाड़ा क्षेत्र और दूसरा 55 एकड़ का महू नाका से गंगवाल बस स्टैंड (एमओजी लाइन ) तक का एरिया है। प्रोजेक्ट के तहत एमओजी लाइन में कमर्शियल, मिश्रित उपयोग व आवासीय बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग है। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के पास खुद की जमीन नहीं होने पर एमओजी लाइन में दूसरे सरकारी विभाग की भूमि दी गई है। जिन विभागों की जमीन मिली है, उनमें पीडब्ल्यूडी, नजूल, हाउसिंग बोर्ड और पशु चिकित्सालय सहित कुक्कुट केंद्र शामिल है।

राज्य सकार के जरिए यह जमीन आवंटित हुई है, क्योंकि इन विभागों से लंबी लड़ाई लडऩे के बावजूद नगर निगम को इनसे जमीन नहीं मिल रही थी। राज्य शासन स्तर तक मामला पहुंचा और कैबिनेट की मंजूरी पर इन विभागों की जमीन मिली। इसके बाद एमओजी लाइन में बाधक मकान और अन्य निर्माण को तोडऩे का काम शुरू हुआ। इसमें 316 सरकारी मकान, सरकारी स्कूल और हाउसिंग बोर्ड की जी प्लस टू की कई बिल्डिंग्स शामिल हैं।

नोटिस कर दिए जारी

स्मार्ट सिटी अफसरों का कहना है कि कुक्कुट केंद्र की जमीन पर जिन मकानों को तोडऩा है, उनमें रहने वाले सरकारी कर्मचारियों को मकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए हैं। सरकारी मकान होने के चलते इन कर्मचारियों को कहीं भी अन्य मकान नहीं दिया जाएगा।

चार वर्ष पहले बनी थी योजना

एमओजी लाइन में अधिकतर निर्माण तोड़ दिए गए हैं, जो कच्चे-पक्के दोनों तरह के थे। अभी हाउसिंग बोर्ड की आरसीसी यानी पक्की बनी बिल्डिंग्स तोड़ी जा रही है। ऐसे में स्मार्ट सिटी कंपनी ने अब कुक्कुट केंद्र की जमीन पर बने 100 से ज्यादा मकान तोडऩे की तैयारी कर ली है। ये सभी कच्चे होने के साथ सरकारी हैं, इस कारण इनको तोडऩे में कोई दिक्कत नहीं है। इसके लिए टेंडर जारी किए हैं। अब जो ठेकेदार मकान तोडऩे की एवज में सबसे ज्यादा पैसा देगा, उसे ठेका दे दिया जाएगा। एमओजी लाइन में भी इसी तरह तोडफ़ोड का ठेका दिया गया है। दो माह से यहां तोडफ़ोड़ चल रही है। हालांकि एमओजी लाइन में काम करने की योजना तकरीबन चार वर्ष पहले बनी थी, लेकिन काम अब शुरू हुआ।

प्लॉट खरीदने कोई नहीं आया

एमओजी लाइन सरकारी मकान, सरकारी स्कूल और हाउसिंग बोर्ड के मकान तोडऩे के बाद खाली हुई जमीन पर प्लॉट काटकर बेचने की तैयारी भी स्मार्ट सिटी कंपनी ने कर रखी है। यहां 11 प्लॉट हैं। इनकी साइज 10, 12 और 20 हजार वर्ग फीट तक है। इनको बेचने के लिए पिछले दिनों मप्र लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग भोपाल से टेंडर निकाले गए। किसी भी सरकारी विभाग की संपत्ति बेचने को लेकर यह विभाग ही कार्रवाई करता है। प्लॉट बेचने को लेकर दो बार टेंडर जारी हो गए, लेकिन कोई कंपनी खरीदने नहीं आई। ऐसे में अब तीसरी बार टेंडर बुलाने की तैयारी है। इसके लिए मप्र लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग भोपाल को प्रस्ताव भेजा है। प्लॉट बिकने के बाद एमओजी लाइन में कमर्शियल, मिश्रित उपयोग और आवासीय बिल्डिंग बनेगी। इनमें फ्लैट और ऑफिस का निर्माण किया जाएगा। इनको बेचने का अधिकार प्लॉट खरीदने वाली कंपनी या बिल्डर का ही रहेगा। स्मार्ट सिटी कंपनी सिर्फ गलत निर्माण होने पर निगम के जरिए कार्रवाई करेगी।

मकान तोड़ने का देंगे ठेका

एमओजी लाइन में जमीन खाली हो गई है। अब कुक्कुट केंद्र की जमीन खाली कराने की तैयारी है। 100 से ज्यादा मकानों को तोडऩे के लिए टेंडर जारी किए हैं। प्लॉट बेचने के लिए तीसरी बार टेंडर बुलाए जा रहे हैं।

- डीआर लोधी, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी कंपनी इंदौर