Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या जैन समाज को होगा हिंदू मैरिज एक्ट में तलाक का हक? हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित

MP High Court : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को तलाक के मामलों में हिंदुओं की तरह ही जैन धर्मावलंबियों पर भी हिंदू मैरिज एक्ट लागू होने के बारे में दायर याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: अंतिम बार साथ देखे जाने का सिद्धांत... दोषसिद्धि का आधार नहीं, हाईकोर्ट ने इस मामले में की सुनवाई

MP High Court : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को तलाक के मामलों में हिंदुओं की तरह ही जैन धर्मावलंबियों पर भी हिंदू मैरिज एक्ट लागू होने के बारे में दायर याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर ली और कहा कि फैसला पांच मई को सुनाया जाएगा। जस्टिस एसए धर्माधिकारी और जस्टिस संजीव एस. कालगांवकर की बेंच फैमिली कोर्ट की ओर से जैन दंपति की तलाक याचिका को निपटारा हिंदू मैरिज एक्ट(Hindu Marriage Act) के बजाय स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

ये भी पढें - अब महाकाल की नगरी में यात्रियों से निगम वसूलेगा यूजर्स चार्ज

फैमिली कोर्ट में सुनवाई

फैमिली कोर्ट ने कहा था कि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक नहीं दिया जा सकता। सुनवाई के दौरान फैमिली कोर्ट के दोनों पक्षकार पति-पत्नी के वकीलों ने दलील दी कि हिंदू मैरिज एक्ट की धारा-2 में साफ लिखा है कि ये अधिनियम हिंदुओं के अतिरिक्त सिख, बौद्ध और जैन पर भी लागू होगा। अधिवक्ता पंकज खंडेलवाल के मुताबिक कोर्ट में कहा गया कि संविधान के अनुच्छेद 25 में भी यह स्पष्ट किया गया है कि जैन, सिख व बौद्ध को हिंदू माना जाएगा।

ये भी पढें - गेर में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव, देश-विदेश के मेहमान भी देखेंगे प्रदेश की संस्कृति

जैनियों में भी हिंदुओं के समान विवाह संस्कार

पत्नी की ओर से वकील वर्षा गुप्ता ने कहा कि विवाह के लिए जैन धर्म में भी हिंदुओं के समान ही वाकदान, सप्तपदी आदि सभी नियमों का उल्लेख है। वकील सुनील जैन और रोहित कुमार मंगल ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए कहा कि जैन समाज को वर्ष 2014 में अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया उसकी अधिसूचना में केवल आरक्षण संबंधी प्रावधान है।