29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wine Price – फिर महंगी हुई शराब, कीमतों में 15 प्रतिशत की हुई जोरदार बढ़ोत्तरी

Wine Price इंदौर में शराब फिर महंगी हो गई है। शराब की कीमतों में 15 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोत्तरी हुई है। कीमतों में यह बढ़ोत्तरी ठेकेदारों के लिए हुई। शराब के ठेके महंगे होने का असर जल्द ही इसके शौकीनों पर पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
wine.png

इंदौर में शराब फिर महंगी हो गई है

इंदौर में शराब फिर महंगी हो गई है। शराब की कीमतों में 15 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोत्तरी हुई है। कीमतों में यह बढ़ोत्तरी ठेकेदारों के लिए हुई। शराब के ठेके महंगे होने का असर जल्द ही इसके शौकीनों पर पड़ेगा।

नई आबकारी नीति के चलते इंदौर में 76 फीसदी शराब दुकानों का रिन्युअल हो गया है। 64 में से 50 ग्रुप के कारोबारियों ने 15 प्रतिशत कीमत बढ़ाकर फिर से ठेका लिया है। उस हिसाब से सरकार को 1147 करोड़ की कमाई हुई। अब बचे हुए 14 ग्रुपों की नीलामी को लेकर सरकार जल्द ही नीति घोषित करेगी।

यह भी पढ़ें—Lok Sabha Chunav - लोकसभा उम्मीदवार चुनने सिंधिया के क्षेत्र में आ रहे अमित शाह, खजुराहो और भोपाल में भी कार्यक्रम

पिछले साल अहाते बंद करने के बाद कई शराब ठेकेदारों ने घाटा होने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा है। आबकारी विभाग की नई नीति के हिसाब से 15 प्रतिशत पर रिन्युअल होना था। एक शर्त और रखी थी, जिसमें जिले में 75 प्रतिशत रिन्युअल होना भी अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें— तबाही मचाने आ रहा चक्रवात, 4 दिनों तक बिगड़ा रहेगा मौसम, अलर्ट जारी

इंदौर में 76 फीसदी ठेके 15 प्रतिशत बढ़ाकर ठेकेदारों ने ले लिए हैं, जिससे सरकार को 1147 करोड़ की कमाई हो गई। वैसे लक्ष्य 1509 करोड़ का था। इसके हिसाब से 362 करोड़ रुपए आना अभी बाकी हैं, लेकिन लक्ष्य अनुसार राशि अब सरकार को नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें—गर्मी ने बिगाड़ा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल, जानिए कब लगेगी आचार संहिता

कुल 64 में से 50 ग्रुप का रिन्युअल हो गया है। 14 बचे हैं, जिन्हें लेकर आबकारी विभाग नीलामी की शर्त घोषित करेगा। इस पर 27 फरवरी को फिर से टेंडर डाले जाएंगे। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार 76 प्रतिशत शराब दुकानों का रिन्युअल हो गया है। 50 ग्रुप हो गए हैं। 14 शेष हैं, जिनकी जल्द ही नीलामी होगी।

यह भी पढ़ें— तीन दर्जन बड़े नेताओं के साथ बीजेपी में जाएंगे कमलनाथ! ऐसे रोक रही कांग्रेस


योजना 54, एमआइजी, मालवा मिल, अग्रसेन चौराहा, महू नाका, जीपीओ, राज मोहल्ला, पलसीकर, पलासिया, राजेंद्र नगर, जवाहर मार्ग, मांगलिया, देपालपुर, ट्रांसपोर्ट नगर।

यह भी पढ़ें—CM Mohan Yadav Son Wedding राजस्थान के भव्य रिजॉर्ट में होगी बेटे की शादी, जानिए सीएम यादव कहां से लाए बहू

एक नजर
— इंदौर में 76 प्रतिशत शराब दुकानों का रिन्युअल
— 64 में से 50 ग्रुप के कारोबारियों ने ठेका लिया
— 15 प्रतिशत कीमत बढ़ाकर फिर लिया ठेका
— सरकार को 1147 करोड़ का राजस्व मिला
— 14 ग्रुपों की नीलामी के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें—CM Mohan Yadav son marriage - खूबसूरती पर फिदा हुआ बेटा, जानिए सीएम यादव को बहू की किस खासियत ने किया प्रभावित

Story Loader