एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं, जगमग रोशनी से रोशन हुए चर्च चर्च में प्रार्थना के साथ जलाई कैंडल, अर्पित की पवित्र मिस्सा
ईसाई समाज के प्रभु यीशु के आगमन का पर्व क्रिसमस आज मनाया जा रहा है। सुबह सात बजे हिंदी और सुबह 8.30 बजे अंग्रेजी में पवित्र मिस्सा अर्पित की गई। शहर के प्रोटेस्टेंट चर्च प्रेस बिटेरियन चच मसीह मंदिर छावनी सहित अन्य चर्च मैं सुबह 10 बजे मुख्य आराधना हुई। इतना ही नहीं बुजुगों का सम्मान भी किया गया। आज दिनभर अलग-अलग आयोजन काटकर समाजजनों ने एक-दूसरे को भी होंगे और समाजजन एक-दूसरे को बधाई देने के साथ ही आतिशबाजी भी की शुभकामनाएं देंगे। कल भी शहर के सभी गई। काइट चर्च, रेड चर्च के साथ ही चर्च पर रात 11