परदेशीपुरा निवासी मानसिंह राजावत की बेटी को एक गुंडा अंशुल गुर्जर छेड़ता था। परेशान मान सिंह ने बेटी का स्कूल जाना बंद कर दिया। उसकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गई थी। परदेशीपुरा थाने में पांच बार शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मानसिंह ने पिछली जनसुनवाई में शिकायत की तो एक दिन में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और गुंडे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इससे खुश मानसिंह फूल माला लेकर जनसुनवाई में पहुंच गए। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा काम होना जरूरी है, फूल खजराना गणेश जी को चढ़ाएं।