
इंदौर में कोरोना से महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ी चिंता
इंदौर. कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी होने लगी है। गुरुवार सुबह एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग ने कोरोना का वैक्सीन नहीं लगवाया था। महिने भर के भीतर कोरोना (Corona) से हुई यह दूसरी मौत है। इससे पहले 23 मई को 80 वर्षीय महिला की कोरोना (Corona) से मौत हो चुकी है। महिला लंबे समय से बीमार थीं। फिलहाल कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद परिजन अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे। सीएमएच डॉ.बीएस सैत्या के अनुसार गुरुवार को जिस महिला की मौत हुई, उन्हें कोरोना की वैक्सीन नहीं लगा था।
86 संक्रमितों का चल रहा उपचार
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में फिलहाल कोरोना के 86 पॉजीटिव मरीज हैं। कई का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं हैं। हालांकि, गुरुवार को कोरोना से हुई बुजुर्ग महिला की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
एयरपोर्ट: स्टाफ और यात्रियों के लिए अनिवार्य हुआ मास्क
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देख डीजीसीए (DGCA) ने विमान में मास्क पहनने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद गुरुवार से ही इंदौर एयरपोर्ट का नजारा बदला नजर आया। विमान में बैठे यात्रियों के साथ ही टर्मिनल पर स्टाफ और उन्हें लेने-छोड़ने वाले भी मास्क में नजर आए। मालूम हो, कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के भी इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा संक्रमण की आशंका खत्म करने के लिए यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही थी। डीजीसीए ने बुधवार को जारी निर्देश में सभी एयरलाइंस को कहा है, वे विमान में सफर करने वाले हर यात्री के लिए मास्क सुनिश्चित करें। अगर कोई यात्री इसका पालन न करे तो एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षी एजेंसी की मदद ली जा सकती है।
Published on:
10 Jun 2022 02:05 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
