
driving batch
इंदौर। परिवहन विभाग एक बार फिर महिलाओं की ड्राइविंग प्रशिक्षण की शुरुआत करने जा रहा है। जनवरी में खत्म हुई सातवीं बैच के बाद फिर 6 फरवरी से 30 महिलाओं को कार, ई-रिक्शा और जीप चलाना सिखाया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। नंदानगर स्थित डीटीआइ में ड्राइविंग सिखाने की आठवीं बैच शुरू होने वाली है। यह प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर है, जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार, जीप, ई-रिक्शा आदि नि:शुल्क सिखाने की शुरुआत हुई थी।
आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह महिलाओं को नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाकर दिए जाएंगे। अब तक करीब 15 से अधिक महिलाओं को निजी प्रयासों से नौकरी दिलाई गई है।
स्टेयरिंग संभालने से लेकर टायर खोलना सिखाएंगे
आइटीआइ के प्रभारी अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया 30 दिन चलने वाली ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को स्टेयरिंग संभालने से लेकर टायर खोलना भी सिखाया जाएगा। महिलाओं को आइटीआइ में करीब 5 से अधिक ट्रेनर गाड़ी चलाना सिखाएंगे, साथ ही तकनीकी ज्ञान भी देंगे। गाड़ी चलाने के अलावा वाहन में कितने पार्ट्स होते हैं, वे किस तरह से काम करते हैं यह भी समझाया जाएगा। थ्योरी में गाड़ी की जानकारी, ट्रैफिक नियम व प्रैक्टिकल के दौरान आंख बंद कर गियर बदलना, स्टेयरिंग संभालने आदि की जानकारी दी जाएगी।
Published on:
29 Jan 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
