20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों की सुरक्षा, पॉक्सो की बारीकियों से कराया अवगत

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई कार्यशाला

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 18, 2023

बच्चों की सुरक्षा, पॉक्सो की बारीकियों से कराया अवगत

बच्चों की सुरक्षा, पॉक्सो की बारीकियों से कराया अवगत

इंदौर। बच्चों के संरक्षण और उनके अधिकारों की दिशा में काम करने वाली संस्थाओं के लिए इंदौर पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की ओर से कल एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों की सुरक्षा, पॉक्सो और जेजे एक्ट की बारीकियों से अवगत कराया गया। बालकों की सुरक्षा व बेहतर संरक्षण के उद्देश्य से शासन की कई कानूनी प्रावधान एवं योजनाएं संचालित हो रही हैं।

इसी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर के मार्गदर्शन में कार्यशाला पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में आयोजित हुई। इसकी शुरूआत करते हुए अति. पुलिस उपायुक्त मनीषा पाठक सोनी और एसीपी (महिला सुरक्षा) नंदनी शर्मा ने बच्चों के हितों के लिए कार्यरत संस्थाओं व विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश ङ्क्षहगणकर ने कहा कि विकारों से बच्चों को बचाते हुए हितों का संरक्षण हम सभी का सर्वप्रथम नैतिक कर्तव्य हैं। इस दिशा में मिलकर प्रयास करना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया ने कहा कि बालकों को अपराध की दुनिया से बचाने में पुलिस, प्रशासन व न्यायपालिका और संस्थाओं की भूमिका अहम है। सर्वप्रथम बच्चों को पारिवारिक माहौल प्रदान कर, उनकी समस्याओं को सुनना व समझना व आपसी सामंजस्य से कार्य करने की आवश्यकता है।

विधिक परेशानियों के समाधान की भी दी जानकारी
कार्यशाला में बाल संरक्षण के विभिन्न प्रावधानों, पॉक्सों एक्ट, जे जे एक्ट के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही दैनिक कार्य में आने वाली विधिक परेशानियों के समाधान के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी की गई। कार्यशाला में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी और अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।