25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीओपी की मूर्तियों पर प्रतिबंध व जल प्रदूषण को लेकर कार्यशाला कल

निगम आयुक्त सहित सभी जेडओ को मौजूद रहने के आदेश

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 04, 2019

indore

पीओपी की मूर्तियों पर प्रतिबंध व जल प्रदूषण को लेकर कार्यशाला कल

इंदौर.श्रीगणेशोत्सव और दुर्गा उत्सव के समय बाजारों में बिकने वाली प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने और मूर्तियों के विसर्जन से होने वाले जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

must read : पति को मारती थी ताना - ऐसे गरीब भिखारी के साथ कौन रहेगा, कोर्ट ने मंजूर किया तलाक, कहा- ये तो क्रूरता है...

कलेक्टोरेट में 5 अगस्त को दोपहर ३ बजे से यह कार्यशाला होगी। इसमें नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह सहित निगम के 19 जोन पर तैनात जोनल अफसर (जेडओ) को मौजूद रहने के आदेश जारी किए गए हैं। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड नई दिल्ली से जारी मार्गदर्शिका का पालन करते हुए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। मालूम हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश अनुसार प्रशासन ने जिले में गणेश और दुर्गा उत्सव के दौरान पीओपी की मूर्तियों के निर्माण और बेचने पर रोक लगा दी है। शहर सहित जिले में कहीं भी पीओपी की मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है तो स्थानीय निकाय उसे जब्त करेगी।

must read : हाई कोर्ट ने दिया आदेश, 60 दिन में स्टूडेंट्स को वापस करो 2.66 करोड़ रुपए की फीस

कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने धारा-144 के तहत प्रतिबंध आदेश जारी कर कलाकारों से मिट्टी की मूर्तियां बनाने का आग्रह किया है ताकि इनके विसर्जन में दिक्कत न हो और नदी-तालाब सहित अन्य जल स्रोत प्रदूषित न हो। इधर, जल एवं तालाब संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने भी कलेक्टर जाटव से मुलाकात कर इस बार गणेश उत्सव के दौरान पंडाल में ही मूर्ति का विसर्जन कराने की मांग रखी है।