आज वर्ल्ड बाइसिकल डे के उपलक्ष्य में इंदौर शहर के चार बड़े मॉल C21 माॅल, मल्हार मेगा मॉल, टी आई मॉल, नेक्सस इंदौर सेंट्रल माॅल ने साथ में मिलकर साइक्लोथॉन का आयोजन किया था जिसमे इंदौर के 500 प्रतिभागियो ने भाग लिया था। सुबह में 5:30 बजे से इसका आरम्भ हुआ था l जिसमे प्रारम्भ में सभी को वार्मअप के लिए ज़ुम्बा करवाया गया था। फिर रिबन कट कर साइकिल रैली को आगे बढ़ने के लिए फ्लैग दिखाया गया l इसमें बुलेट मार्शल, राइडर्स को रास्ता दिखाते हुए आगे चल रहे थे। इसका पहला स्टॉप टी आई मॉल में रखा गया था जहा सभी