23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के लिव इन पार्टनर की अश्लील हरकत, बेटी जैसी बच्ची पर बिगड़ी नीयत

आरोपी का भाई भी 14 साल की लड़की के साथ करता था अश्लील हरकत..हिम्मत जुटाकर दादी को बताई आपबीती...

2 min read
Google source verification
indore_1.jpg

इंदौर. इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी बेटी जैसी बच्ची के साथ गलत हरकत करता था, उसका भाई भी लड़की पर बुरी नीयत रखता था और छेड़छाड़ कर गंदी हरकतें करता था। जब आरोपियों की हरकतें हद से ज्यादा बढ़ने लगीं तो नाबालिग लड़की ने हिम्मत जुटाई और भागकर अपनी दादी के घर पहुंची। जहां दादी को अपनी आपबीती बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। आरोपी नाबालिग बच्ची की मां का लिव इन पार्टनर है।

मां के लिव इन पार्टनर की अश्लील हरकत
14 साल की बच्ची के साथ जो हुआ उसे जानकर हर कोई हैरान है। बच्ची ने 19 दिसंबर को कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मम्मी-पापा 14 साल पहले अलग हो गए थे उसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। वो दो बहनें हैं जो कि मां के साथ ही रहती थीं। लेकिन दो साल पहले दिवाली के समय शाहरूख नाम पेंटर घर पर पुताई करने के लिए आया जिसके साथ मां की नजदीकियां बढ़ गईं और मां बाद में शाहरूख के साथ ही लिव इन में रहने लगी। कुछ दोनों बाद नाबालिग भी अपनी छोटी बहन के साथ मां के साथ ही रहने चली गई। बस तभी से उसकी जिंदगी नर्क बन गई। मां का लिव इन पार्टनर शाहरूख उस पर बुरी नजर रखता था। मौका मिलते ही छेड़छाड़ करता और उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी शाहरूख कई बार उसे बिना कपड़ों के खड़े रखता और उसे घूरता था।

यह भी पढ़ें-पुलिस से सेटिंग, होटल वालों से जुगाड़, जहां चाहो वहां मिलेगी लड़की, स्टिंग ऑपरेशन

आरोपी का छोटा भाई भी करने लगा छेड़छाड़
नाबालिग पीड़िता के मुताबिक आरोपी शाहरूख का छोटे भाई साहिल को जब इस बात का पता चला तो वो भी उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। वो डर के कारण सब सहती रही। पीड़िता के मुताबिक मां को सब पता है लेकिन मां ने कुछ नहीं किया। दिन ब दिन आरोपियों की हरकतें बढ़ती जा रहीं थीं जिसके तंग आकर बीते दिनों वो चुपचाप मां के घर से भागकर सांवेर अपनी दादी के घर पहुंची जहां उसने दादी को अपनी पूरी आपबीती बताई। जिसके बाद दादी ने बच्ची को हिम्मत दी और अपने साथ आजाद नगर थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने 18 दिसंबर की रात सामान्य छेड़छाड़ की धाराओं 354, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी शाहरुख और उसके भाई साहिल पर केस दर्ज कर लिया। 19 दिसंबर को कोर्ट के सामने धारा 164 के तहत नाबालिग पीड़िता ने बयान दर्ज कराए।

यह भी पढ़ें-घुमाने के बहाने इंदौर ले गया और लूटी आबरू, भाभी का मामा है आरोपी दरिंदा