31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो में 75% छूट के साथ कर सकेंगे यात्रा, 30 रुपए का टिकट मिलेगा 5 रुपए में…

MP News: मेट्रो में छूट के बाद यात्रियों को न्यूनतम 5 रुपए और अधिकतम 8 रुपए किराया देकर टिकट खरीदना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: एमपी के इंदौर शहर में मेट्रो का 31 मई से शुरू हुआ एक हफ्ते का मुफ्त सफर शनिवार को खत्म हुआ। मेट्रो का इंदौरियों ने दिल खोलकर स्वागत किया। इस पूरे हफ्ते में कुल 1 लाख 68 हजार 258 यात्रियों ने सफर किया। बीते आखिरी दिन भी 19 हजार 798 लोगों ने मेट्रो में यात्रा की। रविवार यानी आज से यात्रियों को अब निश्चित किराए में 75 प्रतिशत छूट के साथ टिकट खरीदकर सफर करना होगा।

5 से 8 रुपए का मिलेगा टिकट

एमपीएमआरसीएल ने देवी अहिल्या बाई होल्कर टर्मिनल (गांधी नगर) से वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन (सुपर कॉरिडोर स्टेशन नं. 3) तक 5.8 तक के सफर के लिए 30 रुपए किराया निर्धारित किया है, जबकि छूट के बाद यात्रियों को न्यूनतम 5 रुपए और अधिकतम 8 रुपए किराया देकर टिकट खरीदना होगा।

मेट्रो अधिकारियों ने कमर्शियल रन को लेकर जरूरी निर्देश दिए है। इसमें यात्रियों को मेट्रो में सफर से पहले फिजिकल चेकिंग, मेटल डिटेक्टर, एक्सरे मशीन से स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। पहले मुफ्त सफर में यात्रियों को अपडाउन के लिए केवल एक ही टिकट लेना पड़ता था, लेकिन अब दोनों तरफ अपडाउन पर दोनों स्टेशन से टिकट खरीदना होगा। बिना टिकट सफर करने पर पेनल्टी भी वसूली जाएगी।

ये भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में जान बचाने वालों को सरकार देगी '25 हजार रुपए'

एक हफ्ते में इतने यात्रियों ने किया सफर

31 मई- 25000
1 जून-26803
2 जून- 16071
3 जून-19701
4 जून-20500
5 जून-21179
6 जून-19215
7 जून-19798
कुल यात्री-1,68,258