शहजाद बाहर कार में ही बैठा रहा। कुछ देर बाद आवेश परिचित के यहां से लौटा तो उसने देखा शहजाद उल्टियां कर रहा है। शहजाद से पूछने पर उसने बताया कि वो जहर खा चुका है। ये सुनते ही तुंरत आवेश उसे निजी अस्पताल में ले गया। कुछ देर बाद अस्पताल में शहजाद बेहोश हो गया। आवेश ने उसके परिजन को जानकारी दी तो वे भी इंदौर पहुंचे। शहजाद के परिवार में माता-पिता, दो भाई, पत्नी व एक बेटा है। शहजाद काफी समय से आवेश की गाड़ी चला रहा था। अस्पताल में मौत होने पर शव को एमवाय अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर देवास चले गए।