25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुल्तान मूवी देखकर निकला, रास्ते में खाया जहर, अस्पताल में मौत

दोपहर में उन्होंने फिल्म सुलतान भी देखी। फिल्म देखने के बाद वापस देवास लौटते समय उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली..

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Jul 08, 2016

suicide

suicide

इंदौर. देवास के युवक ने तुकोगंज इलाके में जहर खाकर जान दे दी। वो अपने सेठ के साथ ईद पर इंदौर में फिल्म सुल्तान देखने आया था। लौटते समय सेठ अपने परिचित से मिलने रुका तो इस दौरान युवक ने जहर खा लिया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

तुकोगंज पुलिस ने बताया गुरुवार देर रात निजी अस्पताल में शहजाद (30) पिता गफ्फूर खान निवासी देवास की मौत हो गई। शहजाद गुरुवार को ईद होने पर अपने सेठ आवेश खान के साथ इंदौर आया था। दोपहर में उन्होंने फिल्म सुलतान भी देखी। फिल्म देखने के बाद वापस देवास लौटते समय आवेश ने तुकोगंज इलाके में अपने एक परिचित के घर चलने को कहां।

शहजाद बाहर कार में ही बैठा रहा। कुछ देर बाद आवेश परिचित के यहां से लौटा तो उसने देखा शहजाद उल्टियां कर रहा है। शहजाद से पूछने पर उसने बताया कि वो जहर खा चुका है। ये सुनते ही तुंरत आवेश उसे निजी अस्पताल में ले गया। कुछ देर बाद अस्पताल में शहजाद बेहोश हो गया। आवेश ने उसके परिजन को जानकारी दी तो वे भी इंदौर पहुंचे। शहजाद के परिवार में माता-पिता, दो भाई, पत्नी व एक बेटा है। शहजाद काफी समय से आवेश की गाड़ी चला रहा था। अस्पताल में मौत होने पर शव को एमवाय अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर देवास चले गए।

जांच कर्ता एएसआई अमरकस टोप्पो ने बताया, शहजाद के बयान नहीं हो पाए। परिवार ने भी आत्महत्या की कोई वजह नहीं बताई। आवेश ने भी अस्पताल ले जाते समय शहजाद से जहर खाने की वजह जानना चाही लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। परिजन के अनुसार उन्हें आवेश पर कोई शक नहीं। वो शहजाद का काफी ध्यान रखता था। हर परेशानी में मदद भी वो करता रहा। ऐसे में शहजाद ने जहर क्यों खाया फिलहाल साफ नहीं हो पाया। मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एमआईजी इलाके में फिल्म प्रेम रतन धन पायो देखने के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी

ये भी पढ़ें

image