20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार से बात की, नाश्ता किया और फिर इस वजह से लगा ली फांसी…

फांसी पर लटके शव को खा रही थीं चीटियां

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Aug 19, 2018

suicide

परिवार से बात की, नाश्ता किया और इस वजह से लगा ली फांसी...

इंदौर. रुस्तम का बगीचा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि शव पर चीटियां लग गई थीं। रात जब मां घर पर पहुंची तो फंदे पर शव लटका देखा। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पारिवारिक परेशानी की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार लेखराज पिता दौलत (29) को कल रात मृत अवस्था में बड़े अस्पताल लाया गया था। लेखराज के भाई ने बताया कि वह खिलौने बनाने का काम करते थे। कल रात को उन्हें पड़ोसियों ने सूचना दी कि लेखराज फंदे पर लटके हुए थे। वह घर पर पहुंचे, तब तक शव को पड़ोसियों ने नीचे उतार लिया था। शव पर काफी चीटियां लग गई थीं। इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसने काफी समय पहले ही फांसी लगा ली होगी। अभी आत्महत्या का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन परिवार के मुताबिक शराब पीने के आदी थे। पत्नी से कुछ समय पहले विवाद हो गया था। वह बच्ची के साथ अलग रहती है। घर पर मां रहती है, लेकिन वह भी मंडी गई हुई थी। रात में वापस लौटीं तो ऊपर के कमरे में शव लटका देखा था। इस पर पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी।

युवक की संदिग्ध हालत में मौत

वनोभा नगर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मंौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार प्रकाश (40) को कल रात मृत अवस्था में बड़े अस्पताल लाया गया था। कल अचानक ही उसकी हालत खराब हो गई थी। साथी अस्पताल लेकर आए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

नंदा नगर में रहने वाले एक युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम विकास पिता राजेंद्र (34) है। परिजनों ने बताया कि वह कल शाम को घर पर आया और मां से बात करने के बाद नाश्ता किया और अपने कमरे में चले गए थे। इसके बाद परिवार के लोग किसी काम से बाहर चले गए थे। जब मां घर लौटी तो विकास कमरे में बंद था। मां ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन नहीं खोला। वह यह सोचकर वापस चली गई कि दरवाजा लगाकर सो गया होगा। जब रात में भी दरवाजा नहीं खोला तो मां ने परिवार के लोगों से बोला था। इस पर दरवाजा तोड़ा गया तो फंदे पर लटका हुआ था। आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।