25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यंगस्टर्स ने पत्रिका के साथ शेयर किए अपने इरादे और जज्बात

रिजोल्यूशन विद पत्रिका अभियान में ट्रेजर आइलैंड नेक्स्ट (सेंट्रल मॉल ) में लोगों ने बढ़-चढक़र की हिस्सेदारी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 04, 2019

इंदौर. नए साल में पत्रिका का अभियान रिजोल्यूशन विद पत्रिका में यंगस्टर्स बड़े उत्साह से शामिल हो रहे हैं। अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को ट्रेजर आइलैंड नेक्स्ट (सेंट्रल मॉल) में युवाओं ने अपने इरादे, अपनी भावनाएं जाहिर की और उन्हें लिख कर बोर्ड पर चस्पा किया। हालांकि कुछ यंगस्टर्स ने संकल्प के स्थान पर अपनी इच्छाएं भी लिख दीं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोग हैश टैग विद पत्रिका रिजॉल्व पर भी अपने संकल्प लिख रहे हैं। इनमें से कुछ चुने हुए संदेश हम यहां प्रकाशित कर रहे हैंं।

1. मेरा रिजोल्यूशन इस बार बोर्ड एग्जाम में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाना है, ताकि दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिल जाए। इसके साथ ही मुझे वेट भी कम करना है। -सबा शेख

2. मैं पहले से बेहतर इंसान बनना चाहता हूं। -मनप्रीत सिंह

3. मैं मम्मी की हर बात मानूंगी। -अन्वी जैन

4. इस बार देश के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहता हूं। -ओपी तिवारी

5. अपना सपना पूरा करने के लिए हार्ड वर्क करूंगा। -मनीष

6. अपने लक्ष्य पूरे करने पर फोकस रहूंगा। -अभिषेक

7. आज से अपने भाई का पूरा ध्यान रखूंगा, उसे कभी नहीं मारूंगा। - विशाल तिवारी

8. इस साल से फ्रॉड लोगों से दूरी रखूंगा। -राहुल वर्मा

9. मैं इस साल पढ़ाई पर ध्यान दूंगा। - संजय राजपूत

10. जनहित और जनसेवा के लिए समय निकालूंगा। -अनाम

11. अब मैं टाइम मैनेजमेंट करूंगा। -अनाम

12. अपनी टीम की लीडर बनने का प्रयास करूंगी। -मोनिका

13. सुबह जल्दी उठूंगी और योग सीखूंगी। - पल्लवी

14. रोज सुबह 6.30 बजे उठकर एक्ससाइज करूंगा और अपने कॅरियर पर ध्यान दूंगा। -अनाम

15. अपनी संस्था के जरिए उन लोगों को खुशियां देना चाहती हूं, जिसके वे हकदार हैं। -वीना त्रिवेदी

16. इंग्लिश और हिन्दी लिटरेचर से मुझे प्रेम है पर पिछले साल ज्यादा पढ़ नहीं पाया। इस साल खूब पढूंगा। - रजत

17. जिन बातों ने मुझे हर्ट किया, उन्हें भूलना चाहूंगा। -अनाम