
मोबाइल से कंट्रोल होगा आपका घर, खतरा होने पर बजेगा अलार्म
इंदौर. हर दिन आ रहे नए गैजेट्स हमारी जिंदगी को आसान बना रहे हैं। ये गैजेट्स एनर्जी बचाने, सुरक्षा प्रदान करने के साथ हादसों को नियंत्रित कर रहे हैं। लोग इन पर पैसे खर्च कर रहे हैं। ऐसा ही सेक्टर है होम ऑटोमेशन। होम ऑटोमेशन पहले लग्जरी था, लेकिन अब ये जरूरत बन गया है। मिडिल क्लास फैमिली भी होम ऑटोमेशन करवा रही हैं। होम ऑटोमेशन पांच हजार से शुरू होता है। होम ऑटोमेशन में कई ऐसे लॉक आ गए हैं, जिसे आप स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सेंसर का इस्तेमाल हो रहा है, जो अलार्म बजाने के साथ मालिक को नोटिफिकेशन देता है।
अनजान व्यक्ति आया तो बजता है अलार्म
यह सिस्टम चोरी या अन्य तरह की घुसपैठ से बचाता है। इसमें डोर और विंडो में सेंसर लगते हैं। जब भी अनजान व्यक्ति डोर खोलने की कोशिश करता है तो मोबाइल में नोटिफिकेशन मिलने के साथ अलार्म बजता है। आप इसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी दे सकते हैं, ताकि आपात स्थिति में पुलिस को भी नोटिफिकेशन मिल सके।
स्मार्ट डोर लॉक
इस सिस्टम में फेस-फिंगर प्रिंट लॉक, आरएफआइडी कार्ड, माेबाइल ऐप, ओटीपी जनरेटर, पासवर्ड और मैकेनिकल की जैसी सिक्योरिटी होती है। ऐप पर यूजर का आइडी जनरेट होता है।
माइक्रोवेव सेंसर
माइक्रोवेव सेंसर का इस्तेमाल खासतौर पर वॉश रूम और स्टोर रूम में किया जाता है। ये सेंसर रूम से बाहर निकलने के बाद लाइट्स ऑटोमैटिेक ऑफ कर देते हैं। इसके लिए आपको टाइम सेट करना होता है। इसमें गैस और स्मोक सेंसर भी आते हैं, जो किसी भी तरह की गैस लीक होने पर अलर्ट करते हैं। इससे हादसों से बचा जा सकता है।
वॉइस कमांड भी
होम ऑटोमेशन से आप घर के इलेक्ट्रिक डिवाइसेस को माेबाइल से ऑपरेट कर सकते हैं। दुनिया के किसी कोने से इसका इस्तेमाल कर बिजली बचा सकते हैं। ज्यादा देर तक कोई इलेक्ट्रिक डिवाइस चालू रहने पर यह नोटिफिकेशन देता है। इसमें एलेक्सा, गूगल जैसे वॉइस कमांड भी काम करते हैं।
@ एक्सपर्ट कमेंट
शिखर पंड्या, सीईओ एंड फाउंडर, गेस्चर ऑटोमेशन
होम ऑटोमेशन और होम सिक्योरिटी अब हमारे जीवन में अहम रोल प्ले कर रहा है। होम ऑटोमेशन अब लग्जरी नहीं, हमारी जरूरत है। समय के साथ हमें भी स्मार्ट बनना होगा और सिक्याेरिटी के लिए गैजेट्स की मदद लेनी होगी। आने वाले समय में होम ऑटोमेशन में बड़ा बूम आने वाला है, क्योंकि हर कोई सिंगल डिवाइस से मल्टी टास्क करना चाहता है।
Published on:
03 Jun 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
