23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident : बायपास पर पलटी कार, दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवक की मौत

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का मामला, परिजन का आरोप कार चालक को उसके परिवार वाले ले गए बेटे को घायल हालत में 108 एंबुलेंस के लिए छोड़ा

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 13, 2022

Accident : बायपास पर पलटी कार, दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवक की मौत

Accident : बायपास पर पलटी कार, दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवक की मौत

इंदौर. दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मनाने गए युवक की कार हादसे में मौत का मामला सामने आया है। देर रात तेज रफ्तार कार बायपास पर पलटी थी। उसमें सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। अंदरूनी चोट उसकी मौत की वजह बताई गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि साथियों को उसके परिजन ले गए, लेकिन उनके बेटे को घायल हालत में मौके पर छोड़ गए। समय पर उपचार नहीं मिलने से उसकी जान चली गई।

जांच अधिकारी गजानंद एक्कल ने बताया कि यश 21 पिता दीपक रायकवार निवासी यशवंत निवास रोड की गुरुवार देर रात एक्सीडेंट में मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। तेज रफ्तार कार तेजाजी नगर ब्रिज से उतरते ही कैलोद फाटा पर पहुंची थी। आगे चल रहे कंटेनर के पिछले हिस्से में कार टकराते बची। पता चला है कि इस दौरान कार चालक ने एक्सीडेंट से बचने के लिए कार को दूसरी दिशा में काटा, लेकिन कार कंटनेर से टकराने के बाद पलटी खा गई।

चोरी छिपे कार ले गए

जांच अधिकारी ने बताया, यश के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच कर रहे हैं। पता चला है कि जिस व्यक्ति ने यश के उपचार के लिए 108 एंबुलेंस को देर रात कॉल किया था, उसने फोन लगाने के बाद अपना नंबर बंद कर लिया था। एंबुलेंस वाले भी लोकेशन को लेकर परेशान होते रहे। किसी तरह एंबुलेंस वहां पहुुंची। घटनास्थल पर कार नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरे में पता चला कि सुबह 6.30 बजे उक्त कार को कुछ लोग किसी अन्य कार से खींचकर ले जा रहे है। फुटेज में नंबर तलाश रहे हैं।

सिर में लगी थी चोट

पता चला है कि यश कार की पिछली सीट पर बैठा था। कार का चालक व अन्य उसे घायल हालत में वहीं छोडक़र चले गए थे। 108 एंबुलेंस से यश को हॉस्पिटल लाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यश के सिर में अंदरूनी चोट लगी थी। उसके कान से अधिक खून बह रहा था। संभवत: इस वजह से उसकी मौत हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। शुक्रवार को गमगीन परिजनों ने आरोप लगाया कि यश जिन साथियों के साथ गया था। उनके परिजन सूचना मिलने के बाद अपने बच्चे को घटनास्थल से हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वे यश को घायल हालत में वहीं छोड़ गए।