23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो…युवा कांग्रेसियों को पदमुक्त करने की चेतवानी

इंदौर शहर और ग्रामीण में कोई काम न होने पर भडक़े प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, शहर, जिला और विधानसभा अध्यक्षों को 10 जून तक टारगेट पूरा करने की दी हिदायत

3 min read
Google source verification
Indore News : यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो...युवा कांग्रेसियों को पदमुक्त करने की चेतवानी

Indore News : यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो...युवा कांग्रेसियों को पदमुक्त करने की चेतवानी

इंदौर. युवा कांग्रेस ने एक बूथ-पांच यूथ अभियान को विराम देकर नए सिरे से यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान शुरू किया। इंदौर शहर और ग्रामीण में अभियान को पलीता लग गया, क्योंकि अभियान को लेकर इंदौर शहर और ग्रामीण में ज्यादा काम नहीं हुआ। इसकी पोल कल उस समय खुल गई जब युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने अभियान की समीक्षा की। काम न होने पर उन्होंने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों पर अपनी भड़ास अलग निकाली। साथ ही शहर व जिलाध्यक्षों को 300 और विधानसभा अध्यक्षों 100 बूथ पर जाने का टारगेट दिया। 10 जून टारगेट पूरा न होने पर खुद को पदमुक्त मानने की चेतावनी अलग दी है।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी अखिलेश यादव ने कल पार्टी कार्यालय गांधी भवन में शहर व ग्रामीण युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की क्लास ली। इस दौरान उन्होंने जब यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान की समीक्षा की तो शहर अध्यक्ष रमीज खान, कार्यकारी अध्यक्ष स्वप्निल कांबले, जिला अध्यक्ष दौलत पटेल और विधानसभा अध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारियों के काम न करने की पोल खुल गई।

पिछले चार महीने से इंदौर शहर और ग्रामीण में यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो को लेकर कोई प्रभावी काम नहीं होने पर प्रभारी यादव इन पदाधिकारियों पर भडक़ अलग गए। उन्होंने खान, कांबले और पटेल को 300-300 बूथ और विधानसभा अध्यक्षों को 100-100 बूथ पर पहुंचकर युवाओं को जोडऩे का टारगेट दिया है। इस टारगेट को 10 जून तक पूरा करने का कहा गया है।

तय समय में टारगेट पूरा न होने पर प्रभारी यादव ने इन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वे खुद अपने आपको पदमुक्त मान ले, क्योंकि 11 जून को मैं काम न करन वाले को पद से मुक्त करने का नोटिस थमा दूंगा। इसलिए टारगेट पूरा करें और लापरवाही बिल्कुल न बरतें। प्रभारी यादव ने 28 मई को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के इंदौर आने पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

काम नहीं कर सकते तो छोड़ दो पद

युवा कांग्रेसियों के अनुसार यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान पांच नंबर विधानसभा के अध्यक्ष अंकित दुबे ने ने नगर निगम चुनाव में युवाओं को टिकट न देने और संगठन में पूछपरख न होने का मुद्दा उठाया। इस पर प्रभारी यादव ने कहा कि आपके साथ संगठन खड़ा है। स्थानीय नेताओं से समन्वय न होने और कुछ कारणों के चलते टिकट नहीं मिले। इसलिए संगठन से नाराज नहीं होना चाहिए। संगठन का काम करना पड़ेगा और नहीं कर सकते तो पद छोड़ दो। तीन नंबर विधानसभा के अध्यक्ष आतिश ङ्क्षबजवा ने यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान के तहत काम न करने की समस्या बताई। इस पर प्रभारी यादव ने उन्हें भी कहा कि काम नहीं कर सकते तो पद छोड़ दो। शहर कांग्रेस में पद ले लो। इसके साथ ही उन्होंने ङ्क्षबजवा को कोई जिम्मेदारी न देते हुए अलग से बात करने कहा। प्रभारी यादव ने शहर अध्यक्ष खान को भी इशारा कर दिया कि काम करो। बैठक में एक नंबर विधानसभा अध्यक्ष अनिकेत परिहार, दो नंबर के अध्यक्ष नितिन पांचाल और तीन नंबर के अध्यक्ष अनमोल ढोली आदि मौजूद थे। राऊ विधानसभा अध्यक्ष गट्टू चौधरी, देपालपुर के अध्यक्ष दयाल पटेल और सांवेर के अध्यक्ष गजेंद्र पंवार बैठक में नहीं पहुंचे।

किस विधानसभा में किसको बनाया प्रभारी

- एक नंबर विधानसभा : संभावनी शुक्ला
- दो नंबर विधानसभा : प्रदेश सचिव सरफाज अंसारी
- तीन नंबर विधानसभा : शहर अध्यक्ष रमीज खान
- चार नंबर विधानसभा : खाली है
- पांच नंबर विधानसभा : शहर कार्यकारी अध्यक्ष स्वप्निल कांबले
- राऊ विधानसभा : जिला अध्यक्ष दौलत पटेल
- यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान को गंभीरता से लेकर काम करने के निर्देश इन प्रभारियों को दिए गए हैं।