25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पास बुलाकर युवक को चाकू मारा

- बाणगंगा पुलिस ने दर्ज किया केस

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Sep 19, 2022

Murder, Character Suspicion, Axe, Father, MP Police, Katni News

Murder, Character Suspicion, Axe, Father, MP Police, Katni News

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक को आरोपी ने चाकू मार दिया। आरोपी ने उसे अपने पास बुलाया और फिर चाकू मारकर भाग गया। दीपेश चन्देल (19) सागर हाल मुकाम भवानी नगर की शिकायत पर महेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। दीपेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने आवाज देकर पहले अपने पास बुलाया। वह उसके पास गया तो अकारण ही गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने चाकू निकाला और हमला कर दिया। गर्दन के पास वार कर दिया। उसे खून निकलता देख आसपास के लोग वहां पर आ गए। उन्होंने बीच-बचाव किया। इस पर आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग गया।
घूरकर देखने की बात पर किया हमला
पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में घूरकर देखने की बात को लेकर आरोपी ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। सरवर हुसैन पिता नौशाद हुसैन (25) निवासी छत्रीपुरा मेन रोड की शिकायत पर दानिश के खिलाफ केस दर्ज किया है। घायल ने बताया कि वह दोस्त शहजाद निवासी कबूतरखाना के घर पर कार्यक्रम में गया था। वहां पर दानिश आया और घूरकर देखने का आरोप लगाकर विवाद करने लगा। उसने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट करना शुरू कर दी। चाकू निकाला और पैर में मार दिया। दोस्त शहजाद वहां पर आ गया। उसने बीच-बचाव किया ।

बुआ नहीं गई ससुराल, भतीजे-बहू ने पीटा
राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध के साथ बेटे-बहू ने विवाद किया। बुआ के ससुराल जाने की बात को लेकर आरोपियों ने पहले पिता से विवाद किया और इसके बाद आरोपी ने अपनी बुआ को भी पीट दिया। छगनलाल पिता रामरतन (60) रंगवासा की शिकायत पर बेटे गणेश और बहू सुनिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। वृद्ध ने पुलिस को बताया कि बेटा गणेश शराब पीकर घर पर आया। घर आते ही उनकी बहन से बोला कि अपने ससुराल चले जाना। इस पर वृद्ध ने बोला कि बहन मीराबाई शादी के बाद से ही मेरे साथ रह रही और यहीं रहेगी। इसी बात को लेकर बेटे ने उन्हें तथा बहन के साथ में विवाद करना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपनी बुआ के साथ में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बहू सुनिता भी वहां पर आ गई और उनके साथ में गाली-गलौज करने लगी। दोनों ने धमकाया कि ससुराल नहीं गई तो उसे जान से मार देंगे।