
हाथ पर मां के लिए भावुक संदेश लिख रेलवे स्टेशन पर लगा ली फांसी
इंदौर. इंदौर रेलवे स्टेशन के ठीक पास सुरक्षा कैबिन में देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक ने अपने हाथों में अपनी मां के लिए सुसाइड नोट भी लिखा। जीआरपी ने परिजनों को सूचित कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच भेजा है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार आज अलसुबह पटरियों की निगरानी कर रहे गैंगमेन को स्टेशन के ठीक पास बने सी एंड डब्ल्यू सुरक्षा कैबिन के अंदर एक युवक की फांसी के फंदे पर लटकी लाश दिखी। इसके बाद सूचना रेल अफसरों के साथ जीआरपी-आरपीएफ पुलिस को दी गई।
मेरी लाश पीथमपुर पहुंचा देना
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नाम करण है। वह पीथमपुर स्थित ब्लास्ट क्लीन सिस्टम प्रालि में कार्यरत था। करण अपनी बहन के पास पीथमपुर के सेक्टर एक में रहता था। वह तीन दिन पहले पीथमपुर से अपने गांव पामाखेड़ी जिला सागर के लिए निकला था। घटना स्थल पर एक अन्य दुप्पटा भी मिला है, जिससे संदेह है कि मृतक अपने साथ साड़ी के दो दुपट्टे साथ लेकर आया था, जिसमें से एक को फंदा बनाया। मृतक ने अपने उल्टे हाथ पर पेन से सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें कहा है कि सॉरी मां। मेरी लाश को पीथमपुर पहुंचा देना। तीन दिन से निकला हूं।
रात को खाली रहता है कैबिन
जिस कैबिन में करण ने आत्महत्या की है, वह रेलवे के सी एंड डब्ल्यू विभाग का है। यहां पर रेलवे के कर्मचारी दिनभर आने-जाने वाली ट्रेनों की जांच करते हैं। इंदौर-महू के बीच रात को किसी ट्रेन का संचालन नहीं होता है, इसलिए रात को यह कैबिन खाली रहता है।
Updated on:
12 Mar 2019 04:18 pm
Published on:
12 Mar 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
