(मिस इंडिया में टॉप 21 में चुनी गई इंदौर की जेबा बैग।)
इंदौर।
मिस इंडिया 2016 के फाइनलिस्ट में इंदौर की जेबा बैग ने जगह बनाई है। जेबा 18 शहरों की 15 हजार प्रतिभागियों में से टॉप 21 में चुनी गई हैं। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को मुंबई में मिस इंडिया 2016 का चुनाव किया जाएगा।
इन 21 सुंदरियों को मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन की ओर से स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही फिनाले में पहुंची सभी लड़कियों को ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक साल तक मॉडलिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
जानिए इन 21 बालाओं के बारे में-
नाम : जेबा बैग
सिटी : इंदौर
स्कूल : सेंट रैफल्स गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल
कॉलेज : स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, डीएवी यूनिवर्सिटी
प्रोफेशन : मॉडल
इंटरेस्ट : मॉडलिंग, म्यूजिक, डांसिंग, ट्रैवलिंग
नाम : ऐश्वर्या शिओरैन
सिटी : नई दिल्ली
स्कूल : संस्कृति स्कूल, चाणक्यपुरी
कॉलेज : श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
प्रोफेशन : स्टूडेंट
इंटरेस्ट : ट्रैवलिंग, रीडिंग
क्राऊंड : कैंपस प्रिंसेस दिल्ली 2016, फेशफेस विनर दिल्ली 2015