बैंकों के साथ 2200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपों से घिरे जूम डेवलपर्स की अमेरिका स्थित 1280 एकड़ जमीन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हो गई है। करीब 6 महीने पहले ईडी ने संपत्ति अटैच की थी, जिसे निर्णय प्राधिकार ने मंजूरी दे दी है। इस निर्णय के बाद अब ईडी मुख्यालय अमेरिका की सरकारी एजेंसी के माध्यम से जमीन का कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा।