
बम धमाकों ने किया इन आॅनलाइन शाॅपिंग कंपनियों को मालामाल
नर्इ दिल्ली। भारत समेत कर्इ देशाें में आॅनलाइन शाॅपिंग का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। समय की बचत के साथ-साथ लोगों को किसी भी प्रोडक्ट के बड़े रेंज में से अपना पसंदीदा सामान खरीदने का मौका मिलता है। लेकिन एक एेसा देश है जहां किसी अन्य कारण से लोगों को आॅनलाइन शाॅपिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाका आैर महिलाआें के साथ छेड़छाड़ की एक बड़ी समस्या है। यहां लोगों में इसका डर हमेशा बना रहता है आैर इसलिए वो बाहर निकलने से परहेज करते हैं। यही वजह है कि यहां आॅनलाइन शाॅपिंग कंपनियां तेजी से मालामाल हो रही हैं।
कार से लेकर मकान तक की हो रही है खरीदारी
आॅनलाइन शाॅपिंग की बात करें तो अफगानिस्तान में पिछले दो सालों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिला है। वहीं कुछ दुकानदार भी अपने बिजनेस को आॅनलाइन प्लेटफॅार्म पर ले आएं है। जिन वेबसाइट्स पर सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही उनमें azadbazar.af, afom.af, JVbazar.co शामिल है। इन साइट्स पर काॅस्मेटिक्स, कंप्यूटर, किचनवेयर, फर्नीचर मिल रहे हैं। यहां तक की लोगों को कार आैर मकान तक भी आॅनलाइन मिल रहे हैं।
अफगानिस्तान में आॅनलाइन बिजनेस का अच्छा भविष्य
अफगानिस्तान में 60 फीसदी जनसंख्या 25 वर्ष से कम की है, एेसे में यहां आॅनलाइन शाॅपिंग के कारोबार का भविष्य अच्छा है। एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में एक लड़की ने बताया कि, हमारे लिए घर से बाहर निकलना एक बड़ी समस्या है। बम धमाके अौर अातंकी हमले का खतरा हमेशा मंडराता रहता है। वहीं छेड़छाड़ भी एक बड़ी समस्या है।
शुरुआती दौर में खर्च निकालना भी हो रहा था मुश्किल
हालांकि शुरुआती दौर में कर्इ आॅनलाइन बिजनेस खर्चा तक नहीं निकाल पा रहे थे लेकिन अब वो राेजाना 3000 रुपए से अधिक का मुनाफा हो जाता है। 28 वर्षीय तमिम रासा ने आठ माह पहले 30 हजार डाॅलर (करीब 2.01 करोड़ रुपए) की लागत से 'रासा आॅनलाइन' की शुरूआत की थी। उन्होंने 60 से अधिक स्टोर्स के साथ अुनबंध किया है। आज उनके कुल ग्राहक में से 80 फीसदी ग्राहक महिलाएं हैं।
Published on:
11 Jun 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
