नर्इ दिल्ली। मंगलवार को जेट एयरवेज ने एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया से खुद को दूर कर लिाया है। इससे पहले इंडिगा ने एयर इंडिया के विनिवेश प्रक्रिया से बाहर होने का फैसला लिया था। अापको बता दें की इंडिगो पहली एेसी विमान कंपनी थी जिसने एयर इंडिया में विनिवेश के लिए अपनी रुचि दिखार्इ थी।