1 अप्रैल से 7 गुना बढ़ सकता आपका मोबाइल बिल, Vodafone-Idea ने की मांग
नई दिल्लीPublished: Feb 28, 2020 12:54:59 pm
वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल डाटा के लिए शुल्क बढ़ाकर न्यूनतम 35 रुपये/GB की दर तय करने की मांग की है। जबकि अभी मोबाइल डेटा की दर 4-5 रुपये प्रति जीबी है।


Mobile bill may Increase from April
नई दिल्ली। अगर आप वोडाफोन या आइडिया का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है। दरअसल कंपनी ने सरकार से मांग की है कि अगर सरकार कंपनी की मदद नही करेगी तो उसे अपना टैरिफ बढ़ाना पड़ेगा। वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल डाटा के लिए शुल्क बढ़ाकर न्यूनतम 35 रुपये/GB की दर तय करने की मांग की है। जबकि अभी मोबाइल डेटा की दर 4-5 रुपये प्रति जीबी है। वही कॉलिंग सर्विसेज को 6 पैसे प्रति मिनट की दर तय करने की भी मांग की है।