3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआर्इ प्रमुख का बड़ा बयान, एयर इंडिया का संचालन शनिवार रात तक सामान्य होने की उम्मीद

एयर इंडिया समूह 674 उड़ान सेवाएं प्रदान करता है सर्वर में खराबी आने के बाद लगभग पांच घंटों तक उड़ानें प्रभावित रहीं शनिवार यानी आज शाम 8.30 बजे तक देरी से चलने की संभावना

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Apr 27, 2019

Air India

एआर्इ प्रमुख का बड़ा बयान, एयर इंडिया का संचालन शनिवार रात तक सामान्य होने की उम्मीद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमानन सेवा एयर इंडिया के सर्वर में शनिवार सुबह हुई तकनीकी खराबी के रात तक ठीक होने की उम्मीद है। इस कारण विमानन सेवा की कई उड़ानें विलंबित हो गई हैं। सर्वर में खराबी के कारण चेक-इन, बैगेज हैंडलिंग और बोर्डिग जैसी सेवाएं प्रभावित हो गई थीं। विमानन समूह की एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्स्प्रेस और अलायंस एयर द्वारा संचालित 155 उड़ानों के शनिवार यानी आज शाम 8.30 बजे तक देरी से चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः-भारत में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू एवं पाउडर की बिक्री पर रोक

नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा कि शनिवार सुबह 10 बजे तक 85 उड़ानें विलंबित हो गई थीं। लोहानी के अनुसार, शुरुआत में उड़ानों के रद्द किए जाने का प्रभाव घरेलू उड़ानों पर दिन भर रहेगा, वहीं ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें समय पर ही रहेंगी। उड़ान सेवा प्रतिदिन 470 उड़ानें संचालित करती है, वहीं एयर इंडिया समूह 674 उड़ान सेवाएं प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः-प्रीपेड सिम इस्तेमाल करने वाले करोड़ों कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, TRAI ने बदला 6 साल पुराना नियम

लोहानी ने कहा कि सर्वर ठीक कर दिया गया है और यात्रियों को पहले ही उनकी उड़ानों के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ उड़ानों का समय दोबारा निर्धारित किया गया है। शनिवार तड़के, वैश्विक विमानन आईटी कंपनी 'एसआईटीए' के सर्वर में खराबी आने के बाद लगभग पांच घंटों तक उड़ानें प्रभावित रहीं। 'एसआईटीए' वायु यातायात उद्योग के लिए आईटी प्रदाता है।

यह भी पढ़ेंः-लोकसभा चुनाव 2019 के बाद चीन से 200 अमरीकी कंपनियां भारत में बनाएंगी अपना नया ठिकाना

दुनिया के व्यस्ततम हवाईअड्डों में शुमार छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पर शनिवार तड़के 3.30 बजे से सेवा प्रभावित होने के बाद हजारों यात्री फंस गए। इससे पहले एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "हमारी सर्वर प्रणाली के ठप होने के कारण दुनियाभर में हमारी कुछ उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। सर्वर ठीक करने के लिए तेजी से काम चल रहा है।"

यह भी पढ़ेंः-जीएसटी छूट न दिए जाने की ग्राहक बन कर जांच करेंगे अधिकारी

इसके जवाब में 'एसआईटीए' ने कहा कि सर्वर रखरखाव के दौरान एक जटिल समस्या हो गई, जिसके कारण संचालन में अवरोध हो गया। विमानन कंपनी ने आगे कहा, "एयर इंडिया जहां-जहां प्रभावित हुई है, हमने उन सभी हवाईअड्डों पर सेवा बहाल कर दी है।" विमानन कंपनी ने कहा, "यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए हम खेद प्रकट करते हैं।"

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.