
अगर इस प्रपोजल को मिली मंजूरी, तो जेट एयरेवज के चेयरमैन नरेश गोयल को छोड़ने पड़ेंगे सारे पद
नई दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और उनकी पत्नी को कंपनी में सारे पद छोड़ने पर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एतिहाद एयरवेज और उसकी नई पार्टनर नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) मिलकर जेट एयरवेज को उबारने के लिए करीब 4,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी।
इस ड्राफ्ट प्रपोजल पर हो रही चर्चा
दरअसल कंपनी के बड़े शेयरहोल्डर्स और बोर्ड एक ड्राफ्ट प्रपोजल पर चर्चा कर रहे हैं। इस प्रपोजल के अनुसार, बैंकों ने जेट को जो कर्ज दिया है, वे उसमें से एक हिस्से को कंपनी के शेयरों में बदलेंगे। बता दें कि अगर इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाता है तो जेट एयरवेज में गोयल का सफर खत्म हो जाएगा और कंपनी के कामकाज में एतिहाद और एनआईआईएफ की चलेगी। दोनों पार्टनर्स कंपनी में 3,800 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे, जबकि अंतरिम फंडिंग के लिए एतिहाद कंपनी को 750 करोड़ रुपए देगी। नरेश गोयल ने विमानन कंपनी की 'बेहद खतरनाक' स्थिति का हवाला देते हुए एतिहाद से 750 करोड़ रुपए की मांग की है। नरेश गोयल ने एतिहाद को पत्र लिखा और कहा कि कंपनी के 50 से अधिक एयरक्राफ्ट उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। वेंडरों और सैलरी का बकाया बढ़ता जा रहा है। इसलिए अंतरिम फंडिंग बहुत जरूरी है।
गोयल को मिलेंगे कंपनी के शेयर
उल्लेखनीय है कि नरेश गोयल जेट एयरवेज में 250 करोड़ रुपए लगा चुके हैं और गोयल ग्रुप की कंपनियों को जेट को 450 करोड़ रुपए का भुगतान करना है। इस 700 करोड़ रुपए की रकम के बदले गोयल को कंपनी के शेयर दिए जाएंगे। वहीं एनआईआईएफ 1,900 करोड़ रुपए का निवेश कंपनी में करेगा और उसे 20 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी।
2025 तक गोयल को मिलेगा ये पद
हालांकि सूत्रों के हवाले से पता चला कि गोयल आसानी से कंपनी से हटने को तैयार नहीं हैं। लेकिन ड्राफ्ट में बताया गया है कि गोयल को चेयरमैन और डायरेक्टर का पद छोड़ना होगा और वह कंपनी में किसी एग्जिक्यूटिव रोल में भी नहीं रहेंगे। 2025 तक उन्हें चेयरमैन एमिरेट्स का मानक पद दिया जाएगा। गोयल को अपने और पत्नी अनीता गोयल के अलावा बोर्ड में दो प्रतिनिधियों को नियुक्त करने का अधिकार मिलेगा। ड्राफ्ट प्रपोजल में यह भी कहा गया है कि उनके बेटे निवान गोयल को कंपनी में एग्जिक्यूटिव पद देने पर विचार किया जाएगा।
इस सरकारी बैंक ने दिए 2,050 करोड़ रुपए
कुछ दिन पहले वाणिज्य उद्योग एवं उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि, 'जेट एयरवेज की स्थिति पर सरकार करीब से नजर रख रही है और अगर जरूरत होगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी।' सरकार ने जेट एयरवेज को वित्तीय संकट से उबारने का फैसला किया है। जेट एयरवेज को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 2,050 करोड़ रुपए का कर्ज मिल गया है। जेट एयरवेज को Pnb से 1,100 करोड़ रुपए का फॉरेन करेंसी टर्म लोन और 950 करोड़ रुपए की क्रेडिट फैसिलिटी हासिल हुई है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
12 Mar 2019 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
