
Etihad Airways employees will get relief from the month of September
नई दिल्ली। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया की सभी एयरलाइन कंपनियों को कोरोना वायरस की वजह से काफी नुकसान हुआ है। जिसका असर उनके कर्मचारियों की सैलरी में देखने को मिला। कई देशों की एयरलाइन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती और सैलरी में भी डिडक्शन किया। जिसमें आबू धाबी की मशहूर एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ( Etihad Airways ) भी शामिल है। वहीं कंपनी ने अपने कर्मचारियों को राहत के साथ थोड़ा झटका भी दिया है। एतिहाद एयरलाइन ने सैलरी कटौती की मियाद को दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है, वहीं सैलरी कटौती सिर्फ 10 फीसदी की करने का फैसला किया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एतिहाद की ओर से किस तरह का फैसला किया गया है।
अब सिर्फ 10 फीसदी होगी कटौती
आबू धाबी की एतिहाद एयरवेज ने अपने कर्मचारियों को हल्का झटका देते हुए वेतन कटौती की मियाद को दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले एयरलाइन ने अगस्त के लिए वेतन कटौती के लिए बोला था। उस दौरान कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 25 से 50 फीसदी की कटौती की थी। अब इस कटौती में भी राहत दी है। अब कर्मचारियों की सैलरी में सिर्फ 10 फीसदी की कटौती की जाएगी। जानकारों की मानें तो एतिहाद की ओर से उठाया यह कदम आने वाले दिनों के लिए अच्छे संकेत की ओर इशारा कर रहा है। देश और दुनिया की बाकी कंपनियां भी एतिहाद को देखकर इस तरह का कदम उठाने की हिम्मत दिखा सकती हैं।
एमिरेट्स ने किया सितंबर के अंत तक सैलरी कटौती का फैसला
वहीं दूसरी ओर एतिहाद की प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स की ओर से भी कर्मचारियों को निकाला है। वहीं सितंबर महीने के अंत तक कर्मचारियों की सैलरी कटौती करने का फैसला किया था। वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों को स्वैच्छिक अवैतनिक अवकाश लेने को भी कहा है। आपको बता दें कि एविएशन इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस की वजह से बड़ी मार पड़ी है। हवाई यात्रा की डिमांड को काफी कम कर दिया है। जिसकी वजह से एयरलाइंस को नकदी को संरक्षित करने के लिए मजबूर किया है।
Updated on:
07 Sept 2020 04:21 pm
Published on:
07 Sept 2020 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
