scriptElectric vehicle charging Kiosk installed at 69 petrol pump in country | देश के 69 पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे Electric Vehicle Charging Kiosk | Patrika News

देश के 69 पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे Electric Vehicle Charging Kiosk

locationनई दिल्लीPublished: Sep 07, 2020 01:59:52 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचे पर समीक्षा बैठक में बिजली मंत्री आर के सिंह ने दिया सुझाव
  • प्राइवेट पेट्रोल पंपों पर कम से कम एक चार्जिंग कियोस्क लगाने की सलाह दी जा सकती है

Electric vehicle charging Kiosk installed at 69 petrol pump in country
Electric vehicle charging Kiosk installed at 69 petrol pump in country

नई दिल्ली। जिनके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है या फिर लेने का विचार कर रहे है, उनके लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ईवी को प्रमोट करने और लोगों की चार्जिंग समस्या को दूर करने पर गंभीरता से काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सरकार देश के 69 हजार पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग कियोस्क ( Electric Vehicle Charging Kiosk ) लगाने का आदेश जारी कर सकती है। साथ ही प्राइवेट कंपनियों पेट्रोल पंपो पर भी ईवी चार्जिंग कियोस्क को अनिवार्य करने का भी विचार किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.