script

Apple Inc. का पूर्व कर्मी चुरा रहा था ‘व्यापार रहस्य’, पता चलने पर कंपनी ने उठाया ये कदम

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2018 11:27:21 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

अमरीक के सरकारी अधिकारियों ने 7 जुलाई को सैन जोश से गिरफ्तार किया था, जब वे चीन जा रहे थे। जियोलैंग एप्पल में 2015 के दिसंबर से ही काम कर रहे थे।

Apple Inc.

Apple Inc. का पूर्व कर्मी चुरा रहा था ‘व्यापार रहस्य’, पता चलने पर कंपनी ने उठाया ये कदम

नर्इ दिल्ली। एप्पल के एक पूर्व कर्मचारी को कंपनी के सेल्फ ड्राइविंग कार परियोजना से जुड़े रहस्य चुराने के जुर्म में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। फॉर्च्यून डॉट कॉम की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि एप्पल के पूर्व कर्मचारी जियोलैंग झांग कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियर के पद पर थे और उन्होंने मई में कंपनी छोड़ दी थी। उन्हें अमरीक के सरकारी अधिकारियों ने 7 जुलाई को सैन जोश से गिरफ्तार किया था, जब वे चीन जा रहे थे। जियोलैंग एप्पल में 2015 के दिसंबर से ही काम कर रहे थे।


झांग ने स्वीकारी बात
बताया गया है कि उन्होंने अप्रैल में पितृत्व अवकाश लिया था और काम पर वापस लौटने के बाद कार्यालय को अपने चीन लौटने के इरादों के बारे में जानकारी दी थी, जहां वे जियोपेंग मोटर्स या एक्स मोटर्स के साथ काम करते। ये दोनों कंपनियां भी सेल्फ ड्राइविंग कार को विकसित करने पर काम कर रही हैं। एप्पल के सुरक्षा दल द्वारा आंतरिक जांच में पाया गया कि जियोलैंग के वर्क डिवाइसों में संदेहास्पद डाउनलोड किया जा रहा है। यहां तक कि पितृत्व अवकाश के दौरान भी उन्हें एप्पल के कार्यालय में लौटते और प्रयोगशाला से चीजों को निकालते हुए सेक्युरिटी फुटेज में पाया गया। फॉर्च्यून की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अभियोजन पक्ष के अनुसार, जियोलैंग ने एप्पल की टाइटन परियोजना से संबंधित फाइलों को डाउनलोड करने की बात स्वीकारी है

एप्प्ल ने क्या कहा
इस मामले के सामने आने के बाद एप्पल कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, “हम अथाॅरिटी से इस मामले में के साथ काम कर रहे हैं। हम हरसंभव प्रयास करेंगे की इस व्यक्ति को या यदि कोर्इ आैर भी इसमें संलिप्त है तो उनपर कार्रवार्इ हो।” झांग के लिए नियुक्त किए अधिवक्ता ने इसपर कोर्इ बयान देने से इन्कार कर दिया है। क्रिमिनल कंप्लेंट में कहा गया है कि झांग को कंपनी में आॅटोनोमस प्रोजेक्ट के लिए साॅफ्टवेयर आैर हार्डवेयर डेवलपर करने के लिए नियुक्त किया गया है।


कम्प्लेन में चोरी वाले चिप के बारे में कोर्इ जिक्र नहीं
हालांकि एप्पल के तरफ से कंम्प्लेन में इस बात का जिक्र नहीं किया है की जिस चिप की चाेरी करने आरोप लगा है वो सेल्फ ड्राइविंग के लिए है बना है। ज्ञात हो कि एप्पल के 1,35,000 के कर्मचारियों में से केवल 5,000 कर्मचारियों को ही कंपनी के सेल्फ ड्राइविंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गर्इ थी। लेकिन इनमें से केवल 2,700 कर्मचारियों को ही सिक्रेट डाटाबेस के लिए एक्सेस मिला था। झांग ने अपने बचाव में कंपनी से कहा है कि उन्होंने लैब से हार्डवेयर को इसलिए लिया था क्योंकि वो एप्प्ल में किसी दूसरे पद पर ट्रांसफर होने चाहते थे। इसी पद के लिए डाटा की जरूरत थी।

ट्रेंडिंग वीडियो