15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर लीक हुआ डेढ़ करोड़ यूजर्स का डाटा, Facebook ने स्वीकारी गड़बड़ी

एक बार फिर फेसबुक के 14 मिलियन यानी करीब डेढ़ करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। कंपनी ने इस बार डेटा लीक होने की बात स्वीकार भी कर ली है।

2 min read
Google source verification
Facebook

फिर लीक हुआ डेढ़ करोड़ यूजर्स का डाटा, Facebook ने स्वीकारी गड़बड़ी

नई दिल्ली। इस साल अप्रैल में डेटा लीक के बाद विवादों में आई दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट फेसबुक एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार भी विवाद का कारण डेटा लीक होना है। खबरों के अनुसार एक बार फिर फेसबुक के 14 मिलियन यानी करीब डेढ़ करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। कंपनी ने इस बार डेटा लीक होने की बात स्वीकार भी कर ली है। हालांकि कंपनी ने इस डेटा लीक के लिए एक खास बग को जिम्मेदार ठहराया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह गड़बड़ी 18 मई से 27 मई 2018 के बीच में हुई है और इसके लिए एक खास बग जिम्मेदार है। कंपनी के प्राइवेसी ऑफिसर ईरिन इग्न की ओर से जारी बयान में सॉफ्टवेयर में खराबी की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें---

व्यापार को लगाइए चार चांद, यहां मात्र 72 घंटे में मिलेगा करोड़ों का लोन

Facebook ने मांगी माफी

कंपनी के प्राइवेसी ऑफिसर ईरिन इग्न की ओर से जारी बयान में लोगों को इन दिनों के बीच शेयर किए गए पोस्ट की रिव्यू करने की सलाह दी गई है। इग्न की ओर से आए बयान में कहा गया है कि 18 मई से पहले शेयर किए गए पोस्ट में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। कंपनी ने बग के कारण हुई गड़बड़ी के लिए अपने यूजर्स से माफी भी मांगी है। जानकारी के अनुसार यह बग यूजर्स की सभी पोस्ट को पब्लिक कर देता है। इनमें वो पोस्ट भी शामिल हैं जो केवल अपने फ्रेंड्स के लिए ही शेयर की जाती हैं।

ये भी पढ़ें---

क्रिसिल की रिपोर्ट का दावा, शुगर इंडस्ट्री को नहीं मिलेगी 8000 करोड़ रुपए के पैकेज से भी राहत

सरकार ने डेटा साझा मामले में फेसबुक से 20 जून तक स्पष्टीकरण मांगा

उधर भारत सरकार ने सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक से उन खबरों पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें कहा गया कि उसने अन्य डिवाइस निर्माताओं को यूजर्स की स्पष्ट सहमति के बिना उनकी निजी जानकारी मुहैया कराई, जिसमें उनके दोस्तों की जानकारी भी शामिल थी। आईटी मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारत सरकार ऐसी चूक और उल्लंघन को लेकर गहराई से चिंतित है। बयान में आगे कहा गया क्रैंबिज एनालिटिका मामले में निजी डेटा के उल्लंघन के बारे में पूर्व नोटिसों के जवाब में फेसबुक ने माफी मांगी थी और भारत सरकार को आश्वासन दिया था कि वे प्लेटफार्म पर यूजर्स के डेटा की गोपनीयता की रक्षा के लिए ईमानदार प्रयास करेंगे। बयान में कहा गया है कि इसलिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने फेसबुक से विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ आश्वासन मांगा है। फेसबुक को 20 जून तक जवाब देने को कहा गया है।