scriptस्टील सेक्टर में होगा सबसे बड़ा मर्जर, केंद्र सरकार ने शुरू की तैयारियां | government started working on biggest merger of steel sector | Patrika News

स्टील सेक्टर में होगा सबसे बड़ा मर्जर, केंद्र सरकार ने शुरू की तैयारियां

locationनई दिल्लीPublished: Dec 28, 2018 11:22:26 am

Submitted by:

Dimple Alawadhi

बहुत जल्द स्टील सेक्टर में सबसे बड़ा मर्जर होने वाला है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है।

steel industry

स्टील सेक्टर में होगा सबसे बड़ा मर्जर, केंद्र सरकार ने शुरू की तैयारियां

नई दिल्ली। बहुत जल्द स्टील सेक्टर में सबसे बड़ा मर्जर होने वाला है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है। दो सरकारी कंपनियां नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) और राष्ट्रीय इस्पात निगम (RINL) के मर्जर की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। इसके बाद जो कंपनी अस्तित्व में आएगी, उसका मैनेजमेंट SAIL के दायरे में होगा क्योंकि उसके अस्तित्व में आने के बाद उसे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) से मर्ज किया जाएगा।


ओडिशा सरकार को मना रही केंद्र सरकार

नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में ओडिशा सरकार की कंपनी IPICOL की भी हिस्सेदारी है। NINL में अडिय़ा सरकार की कुल हिस्सेदारी 15.29 फीसदी है। केंद्र सरकार ओडिशा सरकार से उसकी हिस्सेदारी बेचने के लिए बात कर रही है, लेकिन ओडिशा सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने को तैयार नहीं है। ओडिशा सरकार के अलावा केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली एमएमटीसी की एकमुश्त हिस्सेदारी 49.78 फीसदी है और 34.93 फीसदी की हिस्सेदारी अलग-अलग सरकारी कंपनियों के पास है।


सबसे बड़े प्लेयर के तौर पर उभरेगी SAIL

RINL में NINL के विलय को सरकार इसी वित्त वर्ष में पूरा करना चाहती है। इस मर्जर के बाद स्टील सेक्टर में SAIL सबसे बड़े प्लेयर के तौर पर उभरेगी। इस मर्जर के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) पूरी कोशिश कर रहा है। DIPAM की ओडिशा सरकार, राष्ट्रीय इस्पात निगम और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बातचीत चल रही है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो